कोरोना खतरे के चलते शहरी क्षेत्रों के लोगों को घर से निकने पर मास्क लगाना अनिवार्य:राजस्थान सीएम अशोक गहलोत

कोरोना के बढ़ते मरीज और संक्रमण से पूरा राजस्थान जुझ रहा हैं।प्रदेश में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा आज गुरुवार को 413 के पार हो गई जबकि 42 कोरोना पाँजिटिव मरीज पुर्णयता ठीक होकर अपने घर चले गये हैं।राजस्थान में अबतक कोरोना से 6 लोगों की मृत्यु हो चुकी हैं।

राजस्थान में 30 नये कोरोना पाँजिटिव केस आने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा किया हैं कि शहरी क्षेत्र के लोग घर से बाहर निकले गे तो मास्क लगाना अनिवार्य होगा यदि कोई इस बात का उल्लंघन करते हुए पायाजायेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेग। सीएम अशोक गहलोत ने आज वरिष्ठ अधिकारियों और चिकित्सा विशेषज्ञों को वीडियों काँन्फ्रेंसिंग से संबोधित करते हुए ये बात कही। सीएम ने निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में मास्क लगाना अनिवार्य करने के साथ ही इसकी सख्ती से पालना करवाई जाए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम ने कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर कई फैसले किए हैं.

और पढ़े:कोरोना से जूझ रहा इंग्लैंड की मदद के लिए आगे आयी भारतीय मूल की भाषा मुखर्जी,डॉक्टर के रुप में संभाली जिम्मेदारी

सीएम ने जयपुर में क्लस्टर सेंम्पलिंग के दिये निर्देश:

सीएम अशोक गहलोत ने निर्देश दिया हैं कि जपयपुर के रामगंज सहित चरादीवारी इलाके में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्क्रीनिंग और सेम्पलिंग करने के साथ कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में स्लस्टर सेम्पलिंग होगी जिससे किसी संदिग्ध के बचने के चांस नहीं होंगे।

यह भी पढ़े:कोरोना वायरस की जांच सरकारी पैसे से हो, सुप्रीम कोर्ट

कोरोना प्रभावित शहरों के ये है हालात:

मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ जयपुर में 12, जोधपुर में 68, झुंझुनूं 31, भीलवाड़ा 27, टोंक 27, बीकानेर 20, जैसलमेर 19, कोटा 15, बांसवाड़ा 12, चूरू 11, झालावाड़ 9, भरतपुर 8, अजमेर, डूंगरपुर, अलवर में 5-5, दौसा में 6, उदयपुर में 4, करौली, पाली और प्रतापगढ़ में 2-2 पॉजिटिव केस हैं. वहीं बाडमेर, धौलपुर, नागौर, सीकर में 1-1 पॉजिटिव मरीज है. 45 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है.

About The Author

Related posts

Leave a Reply