इंदौर, मुंबई, भोपाल, सिवान बने वुहान

देश में कोरोना के मामले में लगातार तेजी आ रही है। कोविड-19 से पीड़ितों लोगों का आंकड़ा पूरे देश में बढ़कर 5,700 के पार पहुंच चुका है। इस जानलेवा वायरस के कारण 166 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार ने इस खतरनाक वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन समेत तमाम उपाय कर रही है। बावजूद इसके देश के कुछ जिले इस बीमारी के हॉटस्पॉट के रूप में उभरे हैं। महाराष्ट्र का मुंबई, पुणे, मध्य प्रदेश का इंदौर और बिहार का सिवान शहर कोरोना के हॉटस्पॉट के रूप में उभरे हैं।

और पढ़े:कोरोना वायरस की जांच सरकारी पैसे से हो, सुप्रीम कोर्ट

इंदौर की स्थिति तो ज्यादा ही खराब है। तमाम कोशिशों के बाद भी इन शहरों में कोरोना के बढ़ते मामलों से प्रशासन परेशान है।

यह भी पढ़े:ब्राजील ने कोरोना वायरस के इलाज में काम आने वाली दवा मिलने पर की भारत की प्रसंशा


मध्यप्रदेश के इंदौर में ही कोरोना से सबसे ज्यादा हालत खराब है। बुधवार को भी इंदौर में 40 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या 213 पहुंच गई। अब तक इंदौर में कुल 22 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। इंदौर में हॉट स्पॉट वाले इलाकों की सघन निगरानी की जा रही है। इंदौर में हालात बिगड़ने के पीछे सरकार का देर से ऐक्शन लेना भी बताया जा रहा 

About The Author

Related posts

Leave a Reply