80 करोड़ लोगों को मुफ्त राश,गरीबों को 5 किलो,आपूर्ति पर 24 घंटे निगरानी:गृह मंत्रालय

़प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के कारण एक फिर देश को संबोधित करते हुए 3 मई तक देश में लाँकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिय।अपने संबोधन में गरीब जनता की परेशानी की चर्चा करते हुए 20 अप्रैल के बाद लांकडाउन की समिक्षा करने की बात कही सब कुछ ठीक रहा तो कुछ ढ़ील के साथ लाँकडाउन को खोला जा सकता हैं।क्योंकि इस लाँकडाउन में सबसे ज्यादा परेशानी गरीब जनता को उठानी पड़ रही हैं।

और पढ़े:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो काँफ्रेंस से राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लाँकडाउन बढ़ाने पर की चर्चा

इसी को ध्यान में रखते हुए आज गृह मंत्रालय ने एक आदेश पारित किया की 80 करोडो लोगों को तीन महिने तक मुफ्त में राशन दिये जाएगे जिसमें गरीबों को 5 किलो फ्री राशन दिये जाएगे।मुफ्त में दि जाने वाली राश की 24 घंटे निगरानी की जायेगी। मजदूरों की दिक्‍कत और उनकी मदद करने के लिए शिकायत केंद्र बनाये जाने की बात गृह मंत्रालय ने कही हैं।

यह भी पढ़े:अमेरिका के इस कंपनी ने कोरोना के इलाज के लिए दवा तैयार करने का किया दावा

लाँकडाउन का उल्लंघन करने वाले 17585 पर एफआईआर दर्ज

गृह मंत्रालय के अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव अवनीश अवस्‍थी ने कहा क‍ि लॉकडाउन का उल्‍लंघन करने के आरोप में 17585 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 22632 वाहनों को जब्‍त कर लिया गया है.

24 घंटे में 1211 नए केस, 31 की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार शाम को नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा क‍ि कल 31635 सैंपल टेस्‍ट किए गए हैं. 24 घंटे में कोरोना के 1211 नए केस सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 31 लोगों की मौत हो गई है. कुल मामलों की संख्‍या 10363 हो गई है. जबकि अभी तक 1036 मरीज ठीक हो चुके हैं.

About The Author

Related posts

Leave a Reply