चीन से पूरी दुनिया में फैला कोरोना वायरस से अबतक 2 लाख से अधिक लोग मारे जा चुके है जबकि 30 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हैं।सभी देश कोरोना वायरस को पूरी तरह से खत्म करने की वैक्सी बनाने में जुटे हुए हैं.
देश में कोरोना वायरस का कहर जारी हैं।बुधवार को संक्रमण से मरने वालो संख्या 1007 हो गई जबकि कुल संक्रमितो की संख्या 31,332 के पार हो चुकी हैं।केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से 51 लोगों की मौत हुई हैं और संक्रमण के 1594 नए मामले सामने आए हैं।देश में अबतक 7026 मरीज ठीक हो चुके हैं और 22010 मरीजों काअस्पतालों में इलाज चल रहा हैं।
रोज्यों में कोरोना से मौत की स्थिति
सोमवार शाम से अब तक कुल 51 मरीजों की जान गई है, जिनमें से 27 की मौत महाराष्ट्र में, 11 की गुजरात में, सात रिपीट सात की मध्य प्रदेश में, पांच की राजस्थान में और एक की मौत जम्मू- कश्मीर में हुई हैं. देश में कोविड-19 से हुई 937 मौतों में से सबसे ज्यादा 369 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है. इसके बाद गुजरात में 162, मध्य प्रदेश में 113, दिल्ली में 54, राजस्थान में 46, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 31-31 मरीजों की मौत हुई है. तेलंगाना में 26 लोगों की मृत्यु हुई है. तमिलनाडु में 24 तो पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में 20-20 मरीजों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है. बीमारी से पंजाब में 18, जम्मू कश्मीर में सात, केरल में चार और झारखंड तथा हरियाणा में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में दो मरीजों ने दम तोड़ा है जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मरीज की मौत हुई है.
राज्यों में कोरोना संक्रमितों के कितने केस
मंत्रालय के मंगलवार की शाम को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में सबसे ज्यादा कोरोना के केस महाराष्ट्र में हैं जहां 8,590 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं. इसके बाद गुजरात में 3,548, दिल्ली में 3,108, मध्य प्रदेश में 2,368, राजस्थान में 2,262, उत्तर प्रदेश में 2,043 और तमिलनाडु में 1,937 लोग संक्रमित हैं. आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के मामलों की संख्या 1,259 और तेलंगाना में 1,004 हो गई है। पश्चिम बंगाल में मामलों की संख्या 697, जम्मू-कश्मीर में 546, कर्नाटक में 520, केरल में 482, बिहार में 346 और पंजाब में 313 हो गई है. हरियाणा में कोरोना वायरस के 296 मामले सामने आए हैं, जबकि ओडिशा में 118 मामले हैं. झारखंड में 103 और उत्तराखंड में 51 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं.