लाँकडाउन में फंसे बिहार के मजदूरों और छात्रों को लाने की सरकार करे व्यवस्था,तेजस्वी

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी तक के सभी प्रवासी कामगारों और छात्रों को जल्द से जल्द बिहार लाया जाना चाहिए. कोरोना संकट के कारण लागू किए गए लॉकडाउन के चलते कई लोग दूसरे राज्यों में ही फंसे रह गए हैं. अब लॉकडाउन में फंसे लोगों को घर भेजने के लिए केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. जिसके बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि अब सीएम नीतीश कुमार के पास कोई बहाना नहीं है.

और पढ़े:कोरोना वैक्सीन का पहली बार इंसान पर टेस्ट, जल्द कामयाबी की आस

लॉकडाउन में फंसे लोगों को उनके घर भेजने के लिए केंद्र सरकार की ओर से नई गाइडलाइन जारी करने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास कोई बहाना नहीं है. उन्हें प्रवासी कामगारों और छात्रों को बिहार वापस लाने की दिशा में काम करना चाहि

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी तक के सभी प्रवासी कामगारों और छात्रों को जल्द से जल्द बिहार लाया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने मांग की है कि राज्य सरकार प्रवासी श्रमिकों और छात्रों के वापस आने की सारी व्यवस्था करे.

नई गाइडलाइन

लॉकडाउन के कारण देश में कई लोग अपने घर से दूर दूसरी जगहों पर फंस गए हैं. इनमें प्रवासी मजदूर, तीर्थयात्री, पर्यटक और छात्र शामिल हैं. वहीं गृह मंत्रालय ने फंसे हुए लोगों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. नई गाइडलाइन के तहत फंसे हुए लोग अपने घर जा सकेंगे.

About The Author

Related posts

Leave a Reply