बिहार में कोरोना वायरस के 13 नए केस के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 966

  बिहार में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नये मामले के सामने आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 966 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के जो 13 नये मामले के प्रकाश में आए हैं, उनमें पूर्णिया के 09 और खगड़िया के 04 मामले शामिल हैं ।

और पढ़े:पुणे से प्रयागराज आ रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में मजदूर की मौत,रेलवे प्रशासन में हड़कंप

उन्होंने बताया कि इन सभी रोगियों के संपर्क में आए लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक कुल सात मरीजों (पटना में दो तथा मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, वैशाली एवं सीतामढी जिले में एक—एक मरीज) की मौत हो चुकी है। बिहार के सभी 38 जिले अब कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं ।

यह भी पढ़े:देश में कोरोना के कुल आंकड़ा 70 हजार के पार,महाराष्ट्र,गुजरात और दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक मुंगेर में 122, पटना में 89, रोहतास में 75, नालंदा में 63, बक्सर में 59, बेगूसराय में 47, सिवान में 38, कैमूर में 33, भागलपुर में 32, मधुबनी में 31, खगडिया में 34, भोजपुर में 28, पश्चिम चंपारण में 27, नवादा एवं गोपालगंज में 24—24, जहानाबाद में 21, दरभंगा में 18, औरंगाबाद में 16, मुजफ्फरपुर एवं पूर्वी चंपारण में 15—15, पूर्णिया में 13, कटिहार एवं अरवल में 12—12, समस्तीपुर एवं बांका में 11—11, सहरसा, सारण एवं शेखपुरा में 10-10, मधेपुरा एवं किशनगंज में 09—09, गया एवं सुपौल में 08—08, सीतामढी 07, लखीसराय में 06, अररिया एवं वैशाली 04—04, शिवहर में 03 तथा जमुई में एक मामला सामने आया है। बिहार में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिये 40782 नमूनों की जांच की जा चुकी है और अब तक 400 मरीज ठीक हुए हैं।

About The Author

Related posts

Leave a Reply