चीन के वुहान शहर के मीट बाजार से पूरी दुनिया में फैला कोरोना वायरस अबतक 200 से अधिक देशों को अपनी चपेट में ले चुका हैं।इस वायरस से 50 लाख लोग संक्रमित है जबकि 3 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं।कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए पूरी दुनिया के देश वैक्सीन और दवा बनाने में दिन रात जुटे हुए हैं।भारत में सरकारी संगठ और आयुर्वेदिक विभाग के कई जाने माने संस्था कोरोना वैक्सी और दवा बनाने में लगी हुई हैं।इसी तरह का एक संस्था हैं पतंजलि योगपीठ जिसके योगाचार्य बालकृष्ण ने दावा किया हैं कि हमने कोरोना जैसे घातक वायरस की दवा बना लिया हैं ये दवा आयुर्वेदिक हैं।उन्होंने कहा कि इस दवा को देने से सैकड़ों मरीज ठीक हुए हैं जिनका डाटा रखा गया हैं।उन्होंने बताया कि दवा का क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल का रिजल्ट भी आनेवाला है। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि दवा लेनेवाले 80 प्रतिशत लोग ठीक हो गए।
पतंजलि योगपीट का दावा ऐसे समय में आया हैं जब देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा हैं पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 10,956 नए मामले आये है और 396 लोगों की मौत हुई हैं।देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 2,97,535 के पार हो गया हैं।
कोरोना संक्रमित लिस्ट में चौथा नंबर पर भारत–
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक कोरोना वायरस के मामलों के लिहाज से बृहस्पतिवार को भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ दुनिया का चौथा सबसे अधिक प्रभावित देश बन गया।मंत्रालय ने बताया कि अब भी 1,41,842 लोग संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 1,47,194 लोग स्वस्थ हुए हैं एक अधिकारी ने बताया, “अब तक 49.47 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।कुल संक्रमण में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।