अनलाँक-1 की शुरुआत होने से गतिविधियों में छुट के कारण लोगों के आने जाने से राज्य में संक्रमण तेजी से फैला हैं।आज राज्य के सभी जिले कोरोना की चपेट में हैं राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही हैं कि संक्रमण को फैलने से रोका जाये।लोग सरकार के दिशा निर्देशों का पालन नहीं कर रहें और जहां मरजी चले जाते हैं और जो मरजी खा लेता हैं।इधर उधर जाने आने और खाने पीने की वजह से संक्रमण तेजी से फैलना रहा हैं।यही कारण हैं कि कोटा जिले में बाजार खुलने से लोग आने जाने और खाने पीने लगे हैं।कोटा शहर के चौपाटी बाजार स्थित एक ज्यूस सेटर की दुकान पर ज्यूस पीने से 9 लोगों कोरोना संक्रमिक पाये गये हैं।इस घटना को लेकर शहर के लोगों में डर बैठ गया हैं।
बताया जा रहा हैं कि कोटा शहर के चौपाटी बाजार स्थिति ज्यूस सेंटर मालिक को हल्का बुखार हुआ तो उसने कोरोना टेस्ट किया और उसकी जांच रिपोर्ट पाँजिटिव आयी जिसको लेकर शहर में हड़कंप मच गया क्योंकि उस दुकान पर ज्यूस पीने वाले 9 लोगों की रिपोर्ट पाँजिटिव आयी हैं।इस बात से परेशान चिकित्सा विभाग ने उस ज्यूस सेंटर को बंद करवा दिया और सभी को सूचित किया कि जिन-जिन लोगों ने ज्यूस सेंटर पर ज्यूस पीया या पीने वाले के संपर्क में आये है वे लोगो आ कर कोरोना जांच करवा ले।इस के लिए चिकित्सा विभाग ने ज्यूस सेंटर के बाहर कोरोना जांच शिविर लगा दिया और लोगों से अपील किया कि इस शिविर में आकर जांच करवाये। उनमें से कई लोगों ने दिन भर लाइन में लगकर शिविर में कोरोना की जांच कराई. इनमें दो महिलाओं सहित नौ लोग कोरोना पॉजीटिव पाये गये. आज तीन बार आई रिपोर्ट में कोटा में कोरोना के 29 नये मामले सामने आये हैं, जिसमें से 9 लोग जूस सेंटर से मिले है. वहीं, कोटा में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 614 हो गई.