केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज अनलाँक -4 के गाइड लाइन जारी किया हैं जिसमें देश के अंदर सभी मेट्रों को चलाने की अनुमति मिली हैं।गाइड लाइन में कहा गया हैं कि 7 सितंबर से चरणबद्ध तरीके से मेट्रो ट्रेनों को चलने की इजाज दे दी गई हैं।गृह मंत्रालय और केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय व रेल मंत्रालय के बीच चर्चा करने के बाद ही मेट्रो ट्रेन चलाने की अनुमति दी गाई हैं।
और पढ़ेःRBI ने एटीएम से डेबिड व क्रेडिट कार्ड के नियमों में किया बदलाव,30 सितंबर 2020 से होगी शुरुआत
सामाजिक, शैक्षणिक, स्पोर्ट्स, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक और दूसरे कार्यक्रमों को 21 सितंबर से काम करने की इजाजत दी गई हैं बशर्ते उनमें 100 से ज्यादा व्यक्ति शामिल न हों।वहीं स्कूल ,काँलेज शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान अभी बंद रहेंगे गाइडलाइंस में कहा गया है कि स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान छात्रों के लिए 30 सितंबर तक के लिए बंद रहेंगे।ऑनलाइन/डिस्टेंस लर्निंग को इजाजत जारी रहेगी और उसे प्रोत्साहित किया जाएगा।
राज्य और केंद्रशासित प्रदेश अपने-अपने यहां स्कूलों में ऑनलाइन टीचिंग/टेलि-काउंसलिंग और उससे जुड़े कामों के लिए 50 प्रतिशत टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ को बुलाने की इजाजत दे सकते हैं।