तेज प्रताप यादव वैसे तो राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटा है। पर तेज प्रताप यादव का पहचान एक निराले राजनीतिज्ञ के रूप में किया जाने लगा है।
उनकी उनकी छवि और भाषण की कला तो बिल्कुल लालू प्रसाद यादव जैसा ही है। पर यह आमतौर पर कुछ न कुछ अलग करते रहने की कोशिश हर बार करते हैं। कभी उनका बांसुरी बजाता हुआ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होता है। तो कभी ये वृंदावन में जाप कर रहे होते हैं कभी शंखनाद करते हुए फोटो डालते हैं। तो कभी शिव जी के भक्ति में लीन होते होते दिखते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेने की गुहार लगाई थी। और अदालत इस पर सुनवाई करने को राजी भी हो गया।
इन्होंने अपने पत्नी पर प्रताड़ना का इल्जाम लगाया था। अभी जो तेज प्रताप की करतूत वायरल हो रही है वह है जिम में पसीना बहाना। आजकल तेज प्रताप यादव जिम में काफी पसीना बहाते दिख रहे हैं। यह उनकी उन आदतो में शामिल हो सकती है जिसके कारण वे अक्सर अलग-अलग काम करते हैं।
महुआ विधानसभा क्षेत्र से विधायक तेज प्रताप यादव वैसे राजनीति में भी काफी सक्रिय रहते हैं। और अपने आक्रमक तेवर के लिए काफी आलोचना के शिकार भी होते हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने अपने खुद के पार्टी तथा अपने खुद के भाई तेजस्वी यादव से बैर मोल ले लिया था। वजह इतना ही था कि उनके पसंद के उम्मीदवारों को टिकट नहीं दिया गया था।
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव वैसे तो सिर्फ 9वी पास है। पर सांसारिक ज्ञान के अलावे अध्यात्मिक ज्ञान में इनको महारत हासिल है। अभी नया जिम जाने वाला वायरल पता नहीं क्या गुल खिलाने वाला है। चाहे कोई भी गुल खिले इससे लालू यादव के परिवार तथा राजद की दामन में दाग लगना निश्चित है।