मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक में डूबे दो बच्चों का मृतक शव आज एसडीआरएफ के टीम द्वारा निकाल लिया गया

मुजफ्फरपुर के लकरी ढाई घाट पर गुरुवार को मालीघाट मोहल्ले के 5 बच्चे स्नान करने पहुंचे थे। और स्नान करने के दौरान ही 5 बच्चे गहरे पानी में चले गए और बूढ़ी गंडक में पानी जादा होने के कारण 5 बच्चे डूबने लगे। और शोर मचाने लगे, शोर सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पहुंचा। जहां कुछ नौजवान जिन्हें तैरना आता था। नदी में घुसकर 3 बच्चों को बचा लिया जबकि वहीं २ लडका नदी के पानी में चला गया था और नहीं निकल पाया।

देर शाम पुलिस को खबर दी गई उसके बाद पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। और खोजबीन चालू कर दिया। आज तक की खोजबीन के बाद दोनों बच्चों का शव बरामद कर लिया गया है। दोनों बच्चों की पहचान भी हो चुकी है । एक बच्चा मालीघाट गांव के रघुनाथ शाह के पुत्र था अवनिश कुमार, जिसका उम्र महज 14 साल था। वही दूसरा बच्चा पिंकू कुमार का बेटा यश कुमार था जिसका उम्र 12 साल था।

आज सुबह से ही नदी के घाट किनारे स्थानीय लोगों की जमघट लग गया था। सारे लोग एक टक एस डी आर एफ के दस्ते को देख रहा था। ताकि बच्चा जल्द से जल्द मिल जाए। बच्चा तो मिला पर दोनों बच्चे  मृत अवस्था में पाया गया।

यह घटना दिल दहला देने वाली है दोनों बच्चे जिनकी मृत्यु हुई। अभी ठीक से अपनी पूरी जिंदगी भी नहीं देखे थे ना ही ठीक से पूरी दुनिया देखे थे। पर समय से पूर्व ही वे काल के गाल में चले गए। अगर स्थानीय लोग सही समय पर नहीं पहुंचे होते तो मरने वाले की संख्या दो की जगह 5 होती। पर यह स्थानीय लोग जागरूकता ही थी के तीन बच्चे को सही सलामत वापस बचा लिया गया। बचाने के बाद तीनों को प्राथमिक अस्पताल भेज दिया गया उपचार के लिए। पुलिस बल सारे मामले पर नजर बनाए हुए रही।

About The Author

Related posts

Leave a Reply