ग्रहण का हर इन्सान के जीवन में अपना विशेष स्थान रखता हैं । य़दि ठीक से इसका पालन किया जाए तो इंसान काफी कुछ परेशानियों से बच सकता हैं। क्योंकि ग्रहण का मानव जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता हैं।
इस लिए ग्रहण काल के समय कुछ सावधानिया रखने की सलाह दी जाती है।
साल का अंतिम सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को भारत के अधिकांश हिस्सों में दिखाई देगा ।
धार्मिक दृष्दि से ग्रहण काल में कई कार्यों को करने से मना किया जाता हैं।
मुजफ्फपुर में स्थित मां मनोकामना देवी मंदिर के पुजारी पं. रमेश मिश्र का कहना हैं कि भारतीय समय अनुसार
सूर्य ग्रहण का समय सुबह साढे आठ बजे से साढ़े ग्यारह बजें तक रहेंगा।
इन खास बातों का रखें ध्यान:
ग्रहण के समय पूजा -पाठ न करें और मन ही मन अपने गुरु या इष्ट का ध्यान करें।
सूर्य ग्रहण को नगे आंखों से न देखे ।
ग्रहण में पशु-पक्षियों को दाना और दान पुन करें।
शयन करने से बचे।
ग्रभवती महिलाए घर से बाहर न निकले और नुकिले वस्तुओं को न छुऐं।