बारिश का पानी बन रहा है मासूम बच्चों के मौत का कारण

जहां एक तरफ राज्य में मानसून ने दस्तक दे दी है वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण जगह-जगह गड्ढों में पानी भर गया है।यही पानी भरे गड्ढे बच्चों की मौत का कारण बन रहे हैं ,छोटे बच्चे बारिश के मौसम का लुफ्त उठाने के लिए और खेलने के लिए बाहर निकल रहे हैं और इस पानी भरे गड्ढे का शिकार बन रहे हैं। राज्य के छपरा के इसुआपुर के उसरी कला गांव में 3 बच्चों की मौत  पानी भरे गड्ढे में डूबने से हो गई।  बताया जा रहा है कि उसरी गांव में चिमनी में ईंट भट्टे के लिए मिट्टी कटाव के कारण गड्ढे बने हुए थे जिस में बारिश के बाद पानी भर गया था।उसी गड्ढे के पानी में खेलने के दौरान बच्चों की डूबने से मौत हो गई।घटना के बाद इसुआपुर के सीईओ मौके पर कैंप कर रहे हैं। दूसरी घटना जमुना मूसेहरी की है जहां दो बच्चियों की मौत तालाब में नहाने के दौरान पैर फिसल कर डूबने से हो गई। बच्चों के परिजनों द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार करने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है।एक तरफ जहां लगातार हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है वहीं दूसरी तरफ जगह-जगह जलजमाव से लोग परेशान भी हो गए हैं। पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश से राज्य के अलग-अलग जिलों में जलजमाव के कारण हो रही दुर्घटनाएं देखने को मिल रही हैं। यह देखते हुए प्रशासन की लापरवाही साफ उजागर हो रही है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply