यह भी पढ़े:पटना जिले में कांलेज जाते समय प्रोफेसर की गोली मार कर हत्या:बदमाश सीसीटीवी में कैद

गिरफ्तार बदमाश डोमा ने पुलिस को बताया कि वह पत्रकारनगर के हनुमान नगर में किराए पर दो कमरे ले रखा है। सभी वहीं रहते हैं। रात 10:00 बजे के बाद गिरोह के सदस्य ऑटो या अन्य साधन से सुनसान जगह हाइवे पर उतरते थे जहां ढाबा या होटल हो। होटल में खाना खाने के साथ ही लूट की योजना बनती थी और फिर लूट के बाद सभी अपने-अपने घर लौट जाते थे।