बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में आज मंगलवार को SBI की पारु शाखा में हथियारों से लेस होकर आये बदमाशों ने कर्मचारियों पर पिस्तल तान कर बैेक से 2.5 लाख रुपये लूट कर फरार होने का मामला सामने आया हैं।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौक की जांच पड़ता करने के बाद बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर बदमाशों की पहचान करने में लगी हुई है।बैंक कर्मचारियों से मिली जानकारी के आधार पर आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी करने में जुटी हुई हैैं. इस संबंध में पुलिस को अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगे हैं।पुलिस दावा कर रही हैं की अपराधी जल्द ही गिरफ्तार कर लिये जाएगे।
हाल के दिनों में मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों में बैंक लूट की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई हैं।इससे पहले भिखनपुर स्थित कुरियर कंपनी से 5.31लाख रुपये लूट ले गये उसके बाद मोतीपुर में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से 14 लाख और सरैया में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की शाखा से 15.50 लाख रुपये लूट लिए। ताबड़तोड़ वारदात से पुलिस की रणनीति और सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तरह पोल खोल कर रख दी। तमाम कोशिशों और अपराध नियंत्रण को लेकर बनाई जा रही रणनीति एक बार फिर से विफल साबित हुई।