बिहार की ज्योति के साहसिक कदम की,अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने की तारीफ,मदद के लिए आगे आये कई नेता

देश कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने केलिए लाँकडाउन ले रखा था।इस लाँडाउन में देश के सभी औद्योगिक गतिविधियों से लेकर यातायात के साधनों को बंद कर दिया गया था और किसी को घर से बाहर निकलने की अनुमित नहीं दी गई थी।जो जहा हैं वही रहने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लाँकडाउन के घोषणा में यह बात कहे थे।इस लाँकडाउन के दौरान देश के गरीब मजदूर जगह -जगह फंस गये और उद्योग धंधे बंद होने से उनके उपर आर्थिक संकट छाने लगा इस बात से परेशान मजदूर अपने -अपने घर जाने के लिए सरकार से अपिल करने लगे।जिसके चलते लाँकडाउन तीन में मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गयी।लाँकडाउन 4.0 में कुछ ढ़ील दी गई और लोगों के आने जाने की अनुमति दी गई ।इस ढ़ील से देश के अन्य राज्यों में फंसे श्रमिक अपने-अपने राज्य में जा सकते हैं और आ सकते हैं।

और पढ़े:बिहार के रोहतास जिले में क्वारंटीन सेंटर से भागे 6 प्रवासी मजदूरों ने युवती से किया सामूहिक गैंगरेप,दो आरोपित गिरफ्तार

इवांका ट्रंप ने ज्योति के साहसिक कदम की टिवट कर की तारीफ

इस लाँकडाउन में साहसिक काम कर देश दुनिया में चर्चा का विषय और सोशल मीडिया में छायी हुई बिहार की बेटी ज्योति को लेकर हो रही हैं।लाँकडाउन में फंसे अपने बीमार पिता को हरियाणा के गुरुग्राम से साइकिल पर बैठा कर 1200 किमी साईकिल चलाकर बिहार के दरभंगा अपने गृह जिला पहुंचे के साहसिक कदम की प्रसंशा अमेरिका के राष्ट्पति डोलान्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने की हैं। उन्होंने टिवट कर कहा कि 15 साल की ज्योति कुमारी साइकिल पर अपने पिता को बैठाकर सात दिनों में 1200 किलोमीटर की दूरी तय करके घर पहुंची। हिम्मत और प्यार की इस खूबसूरत दास्तां ने भारतीय लोगों और साइकिल महासंघ का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

यह भी पढ़े:बिहार के छपरा जिले में संबंध बनाने से मना करने पर पूर्वप्रेमी ने महिला को चाकू से गोंद कर की हत्या

बिहार के अनेक नेता मदद को आगे आये

ज्योति द्वारा अपने बीमार पिता को साईकिल पर बैठा कर हरियाण के गुरुग्राम से बिहार के दरभंगा तक 1200 किमी की यात्रा कर पहुंचने और महज 15 साल की उम्र में जिस तरह का साहसिक कदम ज्योति ने उठाई है उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ,आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ज्योति की पढ़ाई लिखाई में, शादी में हर संभव मदद करने की बात कही। वही एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान पढ़ाई का खर्च उठाने और केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद , केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान आदि नेताओं नें कहा कि वह ज्योति की बहादुरी से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने खेलमंत्री किरण रिजिजू से अनुरोध किया कि अगर ज्योति साइकलिंग आगे बढ़ना चाहती हैं, तो उसके प्रशिक्षण में मदद करें।


About The Author

Related posts

Leave a Reply