इस युवा नेता की हत्या के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

मुज़फ़्फ़रपुर जिले के टावर चौक से लेकर खुदीराम बोस स्मारक स्थल तक युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में आज पार्टी के युवा राकेश यादव की 2 दिन पहले हुई निर्मम हत्या के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने कैंडल मार्च निकालाजानिए NRC एवं ACC बिल क्या है्, देश में इस को लेकर,क्यो हो रहा हैं इतना बड़ा विरोध

बताया जाता हैं कि वैशाली जिले में शनिवार की सुबह कांग्रेस के युवा नेता राकेश यादव की अपराधियों ने हत्या कर दी। वह सुबह सिनेमा रोड पर स्थित  एक जिम से  निकलते वक्त हुआ। अपराधियों ने रास्ते में घात लगाकर उन पर हमला किया हमला बंदूक से किया गय़ा। बंंदूक से चार गोलियां राकेश के सीन में लगी जिससे वह रास्ते में गिर गये। गोलियों की आवज सुनकर आस पास के लोग इक्कठा हो गये। एकत्ररित  भीड़ में से कुछ लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहा से डांक्टरों  ने मृत्यु घोषित कर दिया।एल एस कॉलेज के प्राचार्य ने प्रेसवार्ता में दी महत्वपूर्ण जानकारी

राकेश की हत्या से स्थानिय लोगों में आक्रोश हो गया। जिसके कारण लोगों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस के एसडीपीओ राघव दय़ाल ने मामले की जांच में जुट गये। हत्या के कारणों का पता नही ं चल पाया हैं। पुलिस को वहा से खाली खोखे मिले हैे। मृतक राकेश वैशाली नगर थाना क्षेत्र के मीनापुर गांव के रहने वाले थे। वह रोज सुबह घर से तीन किलोमीटर दूर स्थित जीम जाते थे।

 

About The Author

Related posts

Leave a Reply