सीबीएसई बोर्ड ने 2020 परीक्षा परिणाम आज सोमवार को घोषित कर दिया, हालांकि बोर्ड ने मेरिट लिस्ट नहीं डाली हैं।लेकिन इतना बताया कि इस बार की परीक्षा परिणाम में छात्राओं का पास प्रतिशत लड़को के पास प्रतिशत से ज्यादा रहे हैं।सीबीएसई की तरफ से बताया गया कि इस साल 1203595 छात्राओं ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था. इसमें से 1192961 ने परीक्षा दी, इनमें से 1059080 यानी कुल 88.78 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं. ये प्रतिशत बीते साल की तुलना में 5.38 प्रतिशत ज्यादा है.
वही गत वर्ष 2019 में कुल 1218393 छात्राओं ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था और 1205484 ने परीक्षा दी थी, इनमें से 1005427 छात्राएं पास हुई थीं. इस तरह बीते साल छात्राओं का पास प्रतिशत 83.40% था।
बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस साल 88.78% छात्रों ने 12 वीं सीबीएसई परीक्षा उत्तीर्ण की. इस साल परीक्षा में त्रिवेंद्रम, बेंगलुरु और चेन्नई प्रदर्शन के मामले में टॉप थ्री रहे हैं. इस साल जहां दिल्ली जोन में 94.39% परिणाम आया है, वहीं लड़कियों का प्रतिशत 92.15 प्रतिशत रहा ।
परीक्षा परिणाम देखने के लिए http://cbseresults.nic.in पर क्लिक करें।