घटना सासाराम की है जहां पटना की दो महिला गुप्ता धाम जाने के लिए मालियाबाग पहुंची थी ।वहां पर भीड़ ने अचानक से उन्हें पकड़ लिया और उनके साथ बड़ी बेरहमी से जमकर मारपीट की। भीड़ का आरोप था कि दोनों महिलाएं बच्चा चोरी के मामले में शामिल हैं।उनके साथ इतनी बेरहमी से मारपीट की गई कि दोनों महिलाएं पिटाई से बुरी तरह से घायल हो गई है जिनका इलाज दावथ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है। सबसे हैरत की बात है कि जब यह सब घटना हो रही थी तो किसी ने भी आगे बढ़कर इन महिलाओं को बचाने की कोशिश नहीं की। लोग खड़े होकर उनका वीडियो बनाते रहे।जब पुलिस को इसकी सूचना मिली और पुलिस इन्हें बचाने पहुंची तो भीड़ ने पुलिस पर भी लाठी और ईंट पत्थरों से हमला करना शुरू कर दिया जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। थानाध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद का कहना है कि मालियाबाग में दो महिलाओं को कुछ लोगों ने बच्चा चोरी के आरोप में पकड़ा और देखते ही देखते दो हजार के करीब लोगों की भीड़ वहां इकट्ठी हो गई और सब ने मिलकर बच्चे चोरी के आरोप में उन दोनों महिलाओं को पीटना शुरू कर दिया । भीड़ के पास महिलाओं को पीटने का कोई वाजिब कारण नहीं था लेकिन फिर भी उन्होंने कानून को अपने हाथ में लिया।जैसे इसकी खबर पुलिस को मिली वह तुरंत मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद दोनों महिलाओं को सीएचसी धावथ प्राथमिक इलाज के लिए लाए जहां दोनों महिलाओं का इलाज चल रहा है। दोनों महिलाएं अपना पता पटना के आलमगंज मोहल्ला बता रही हैं। पुलिस दोनों महिलाओं से पूछताछ कर रही है और असामाजिक तत्वों के साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई कर रही है।