बिहार आए दिन मोब लिंचिंग की घटनाएं हो रही हैं ।एक नया मामला पटना के सटे रूपसपुर थाना इलाके की है। जहां खगोल नहर रोड में चुलहाईचक की है, जहां भीड़ ने एक मानसिक विक्षिप्त युवक को बच्चा चोर समझकर उसकी पिटाई शुरू कर दी।
पटना बाईपास पर अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, गोली लगने से एक शख्स की मौत दो गंभीर रूप से घायल
बच्चे चोरी के आरोप में भीड़ ने उस युवक की डंडे से इतनी पिटाई की कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सबसे बड़ी बात है कि वहां मौजूद किसी ने भी लोगों को रोकने की कोशिश नहीं की और ना ही उस युवक को बचाने की कोशिश की। इस घटना में भीड़ के गुस्से का शिकार दो और लोगों को होना पड़ा जो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पटना में फिर से हुई मॉब लिंचिंग की घटना भीड़ ने चोरी के आरोप में दो युवकों को बुरी तरह से पीटा
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन पुलिस के जाते-जाते इस शख्स ने दम तोड़ दिया था। घायलों को पुलिस भीड़ से कैसे भी बचाते हुए अस्पताल में लेकर आयी जहां उनका इलाज हो रहा है।
पटना में छात्रों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में बमबारी से दहल उठा पटना कॉलेज
पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है साथ ही पुलिस ने इस मामले में 32 लोगों को गिरफ्तार भी किया है । बिहार में लगातार हो रही मॉब लिंचिंग और बच्चा चोरी के अफवाहों ने पुलिस को भी सकते में डाल दिया है पुलिस ने भी इस मामले में चिंता जाहिर की है।