राजस्थान में कोरोना विस्फोट,92 नए केस के साथ 4 की मौत,देखे जिलेवार केस

Corona blast in Rajasthan, 4 deaths with 92 new cases, see district wise case

प्रदेश में अनलाँक -1 लागू होने के बाद कोरोना संक्रमण में कई गुना बृद्धि हो रही हैं।इस बृद्धि के पिछे कारणों पर नजर डालते हैं तो पता चलता हैं कि लोगों के अन्यत्र जगहों से आने और जाने से हो रहे संपर्क की वजह से प्रदेश में संक्रमण बढ़ रहा हैं।क्योंकि लोगों के आपस में मिलने जुलने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की पालना नहीं करने के साथ हाथों की सफाई में कमी देखने को मिल रही हैं।यदि लोगों के आने जाने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को दृढ़ता से लागू नहीं किया गया तो वो दिन दूर नही जब प्रदेश में संक्रमण से होने वाली मौतों को उठाने वाले नहीं मिलेंगे।कोरोना संक्रमण में हो रही वृद्धि से प्रदेश के चिकित्सामंत्री डाँ. रघु शर्मा भी चिंतित हो कर जांच कराने की बात कही हैं।

12 जून यानी शुक्रवार को चार और लोगों की मौत के बाद राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 269 हो गई है। इसके साथ ही 92 नये मामले सामने आए जिससे राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 11,930 हो गयी। कुल 2,818 रोगियों का अब भी इलाज चल रहा है।अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अजमेर, भरतपुर, चितौड़गढ़ और सिरोही में एक-एक और संक्रमित की मौत हो गई। इससे राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 269 हो गई है। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 121 हो गयी है जबकि जोधपुर में 26, कोटा में 18, अजमेर में 11 और भरतपुर में दस संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जयपुर में शुक्रवार को कोरोना वायरस से 24 लोग संक्रमित पाये गये। राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या बढकर 2,473 हो गई है। वहीं शुक्रवार सुबह 10:30 बजे तक राज्य में संक्रमण के 92 नये मामले सामने आये। इनमें सिरोही में 34, जयपुर में 24, झुंझुनूं में 10, अजमेर और अलवर में सात-सात, झालावाड़ में तीन ,कोटा, सवाईमाधोपुर और टोंक में दो-दो मामले और एक मामला अन्य राज्य के एक व्यक्ति से जुड़ा हुआ है। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

और पढ़े:राजस्थान के सीकर जिले में प्रेम प्रसंग के शक में पत्नी ने पति को कुल्हाड़ी से काटा कर की हत्या,सरेंडर के लिए पहुंची थाने

कोरोना की जिलेवार जानकारी पर डालते हैं एक नजर

जिलापॉजिटिव (आज)पॉजिटिव (अब तक)मौत (आज)मौत (अब तक)रिपोर्ट नेगेटिव (आज)रिपोर्ट अब नेगेटिवअस्पताल से छुट्‌टी (आज)अस्पताल से छुट्‌टीएक्टिव केसप्रवासी पॉजिटिव
अजमेर7401112034003404985
अलवर722202052052168106
बांसवाड़ा0900208408349
बारां06204033032255
बाड़मेर01160009909917109
भरतपुर089711103140314572160
भीलवाड़ा0185030139013243119
बीकानेर0119050950951918
बूंदी0900030165
चित्तौड़गढ़019915017601721824
चूरू0180010126012653150
दौसा075020560561737
धौलपुर086010600602538
डूंगरपुर0383000357029926332
गंगानगर012000707511
हनुमानगढ़03400030030424
जयपुर2424730121018950173445797
जैसलमेर07700072072541
जालोर0185020158015825171
झालावाड़3340004329143291497
झुंझुनूं10202010150015051129
जोधपुर02047026251514251509507146
करौली035030160161619
कोटा254001804600360626
नागौर0525090439043977351
पाली06870705350535145433
प्रतापगढ़01401013013010
राजसमंद0165010143014321147
सवाई माधोपुर25305017017317
सीकर03240502170217102260
सिरोही342531401370137112172
टोंक21780101670167105
उदयपुर0595010535051059138
अन्य जिला/राज्य1540160000380
कुल9211817426968873068836628183371
अन्य (इटली)0200020200
विस्थापित0610006106100
बीएसएफ0500005005000
कुल योग9211930426968884368847928183371


About The Author

Related posts

Leave a Reply