अमेरिका में कोरोना संकट गहराया, 100,396 लोग ने गवाई जान,17 लाख पहुंचा संक्रमण

चीन के वुहान शहर के मीट बाजर से दुनिया भर में फैला कोरोना वायरस इस समय 200 सेअधिक देशों में कहर बरपा रहा हैं।अमेरिका में इससे हो रही मौत के आंकड़ों में भारी वृद्धि हो रही हैं।अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा गहरा होता जा रहा हैं।कोरोना से संक्रमण और मौत बराबर जारी हैं वहा हर रोज 6 हजार से 7 हजार लोग इस वायरस से अपनी जान गवा रहे हैं।

और पढ़े:लद्दाक में भारत और चीन के बीच उपजा सीमा विवाद में युद्ध जैसे हालात,डोलान्ड ट्रंप ने की मध्यस्था करने की बात

अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण तबाही जारी है. अबतक यहां एक लाख अधिक लोग ने अपनी जान गंवा चुके हैं और ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डाटा के अनुसार, गुरुवार सुबह तक अमेरिका में 100,396 लोग कोरोना संक्रमण से जान गवा चुके है। वही 17 लाख लोग इस वायरस की चपेट में हैं।जो दुनिया का सबसे अधिक आंकड़ा है.

अमेरिका में कोरोना का पहला मामला जनवरी में यूरोप से होकर आया उसी दिन से अमेरिका में कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ी और फरवरी ,मार्च में हालत खराब हो गया ।मौजूदा वक्त में अमेरिका में रोज 20 हजार से अधिक केस सामने आ रहे हैं, वहीं मरने वालों का आंकड़ा एक हजार मौत प्रति दिन के हिसाब से बढ़ रहा है. अमेरिका में एक दिन में होने वाली सबसे अधिक मौतों का आंकड़ा पांच हजार तक पहुंच चुका है.

यह भी पढ़े:झांसी से गोरखपुर जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में दो प्रवासी मजदूरों की मौत,नहीं हो पाई एक की शिनाख्त

अमेरिकी में इस तरह हो रहे संक्रमण और मौत के बाउजुद भी डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में लाँकडाउन खोलने की बता कर रहें हैं और राज्य के गवर्नरों से भी ऐसा करने को कहते हैं।यदि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप देश में लाँकडाउन खोलेगे तो वह दिन दुर नहीं जब संक्रमण और मौत का स्तर कई गुना और बढ़ जायेगा।इस लिए लांकडाउन खोलने से पहले हर पहलु पर अमेरिका को विचार करना होगा नहीं तो स्तिथि और भयांंक हो सकती हैं।