बिहार में पहुंचा कोरोना कोविड-19,दो पाँजिटिव,एक की मौत

देश में तेजी से फैल रहा कोरोना कोविड-19 उस राज्य में भी दस्तक देना शुरु कर दिया हैं जहां इस वायरस की पहुंच से अनछुआ था।इसी दरमियान देशा का राज्य बिहार भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गया हैं। यहा अभी दो कोरोना वायरस पाँजिटिव पाये गये हैं जिनमें से एक 38वर्षीय युवक की कल कोरोना वायरस से मौत हो गई जबकि दुसरा पाँजिटिव मरीज का इलाज चल रहा हैं।

इस संबंध में बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचीव संजय कुमार ने बताया कि जिस मरीज की मृत्यु कोरोना वायरस से हुई हैं वह पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान में किडनी का इलाज करा रहा था। वह मुंगेर जिला का रहने वाला था। प्रधान सचिव ने मृतक के कोरोना पॉजिटिव होने की भी पुष्टि की।

बिहार में कोरोना ने दस्‍तक दे दी है। मिली जानकारी के अनुसार पटना के राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्‍टीच्‍यूट (RMRI) में दो मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इसमें एक की मौत हुई है।

देश में कोरोना वायरस से संक्रमण की कुल संख्या 429 तक पहुंच चुकी हैं।जिसमें से अभी आठ लोगों की मृत्यु हुई हैं.यह विषाणु 170 देशों में फैल चुका हैं जिससे 3,05,046 लोगों संक्रमिज पाये गये हैं जबकी 13,029 की मौत हो चुकी है।

बिहार में 114 संदिग्ध :

पटना के आरएमआरआइ के निदेशक डॉ. प्रदीप दास ने बताया की बिहार मे 114 संदिग्द्ध कोरोना वायरस संक्रमण के मरीज मिले हैं जिनमें से 100 संदिग्द्धो के नमूनों की जांच में दो पाँजिटिव पाये गये हैं।14सैंपों की जांच की जा रही हैं। उन्‍होंने बताया कि इसकी जानकारी दिल्‍ली में भारतीय चिकित्‍सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और राज्‍य के स्वास्थ्य मंत्री व प्रधान सचिव को दी गई है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply