राजस्थान में कोरोना कहर बरपा रहा हैं जिससे संक्रमण तेजी से बढ़ रहा हैं।कोरोना संक्रमण के बढ़ने से लोग इसी चपेट में ज्यादा आ रहे हैं इसी लिए प्रदेश में मौतें भी बढ़ने लगी हैं साथ ही साथ कोरोना रिकवरी रेट भी 76 प्रतिशत से घटकर 74 प्रतिशत हो गया हैं।रिकवरी रेट घटने से 9 दिन में 69 लोगों की मौत कोरोना से हुई हैं। इस बता से राज्य सरकार चिंतित नजर आ रही हैं।
राज्य में 8 जून तक कुल मौतें 240 थी जबकि 17 जून को बढ़कर 309 हो गई अर्थात 9 दिन में 69 लोगों की से यह आंकड़ा 25 प्रतिशत ज्यादा हैं। एक ओर तो सरकार जांचों की गति को बढ़ाकर नए पाँजिटिव केस ढूंढ रही है वहीं दूसरी ओर अस्पतालों में गंभीर स्थिति में मरीज दम तोड़ रहे हैं. ऐसे में जो रिकवरी रेट बढ़कर करीब 76 फीसदी के आसपास पहुंच गई थी वह भी घटकर 74 फीसदी के आस पास आ गई है.
प्रदेश में अब तक कुल 13,338 मरीज
प्रदेश में बुधवार को सुबह तक कुल 13,338 मरीज सामने आ चुके हैं. इन केसेज में से 10,125 पॉजिटिव से नेगेटिव हुए हैं. इनमें से 10,034 को पूरी तरह से ठीक होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है. प्रदेश में लगातार आ रहे प्रवासी भी बड़ी संख्या में पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. राज्यभर में अब तक कुल 3775 प्रवासी पॉजिटिव मिल चुके हैं. अभी प्रदेश में कुल 2904 एक्टिव केस हैं.