प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख में भारत के 20 जवानों की शहादत पर चीन को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा

Prime Minister Narendra Modi gave a strong message to China on the martyrdom of 20 Indian soldiers in Ladakh, saying that the sacrifice of soldiers will not go in vain

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत करने के लिए 16 जून से 17 जून तक सर्वदलिये बैठ बुलीई थी।इस बैठक में सबसे पहले प्रधानमंत्री ने लद्दाख सीमा पर भारत- चीन विवाद पर बात शुरु करने से पहले देश के लिए शहीद हुए 20 जवानों को श्रद्धांजलि देते हुआ चीन को कड़ा संदेश दिया और देश कोआश्वस्त किया कि जवानों का बलिदाम व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। भारत किसी को उकसाता नहीं है, लेकिन अगर कोई हमें उकसाएगा, तो वह भ्रम में न रहे। भारत के पास हर हाल में यथोचित जवाब देने की ताकत है।

मोदी ने आगे कहा कि मैं शहीदों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं, जवानों और उनके परिवार को भरोसा दिलाता हूं कि देश आपके साथ है, स्थिति कुछ भी हो देश आपके साथ है। मोदी ने कहा कि भारत अपने स्वाभिमान और हर एक इंच जमीन की रक्षा करेगा।

और पढ़े:देश में बढ़ रहे तेजी से कोरोना संक्रमण को लेकर पीएम मोदी 16-17 जून को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से करेंगे बात

मारते-मारते मरे हैं हमारे वीर सैनिक: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख में शहीद हुए वीर जवानों को याद करते हुए कहा कि देश को गर्व है कि हमारे सैनिक मारते-मारते मरे हैं। अपनी बात खत्म करके उन्होंने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन भी रखवाया।
आज जिन 15 राज्यों से पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना पर बात की उसमें महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात जैसे राज्य शामिल हैं। ये वे राज्य या केंद्र शासित प्रदेश हैं जिनमें कोरोना विस्फोट हो चुका है। मतलब कोरोना के मामले यहां लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

About The Author

Related posts

Leave a Reply