अपराध की योजना बना रहें बदमाश गिरफ्तार, बदमाशों से पुछताछ जारी

मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहर चौक के पास बद्री सिंह के बगीची में कुछ बदमाशों ने इक्कठा हो कर अपराध करने की योजना बना रहें थे। इस बात की गुप्त सूचना मिलने पर मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक योजना के तहत बदमाशो को गिरफ्तर कर लिय़ा।

 और पढ़े:ड्राइवर की सुझबुझ से टला बड़ा, ट्रेन हादसाबताया जाता हैं कि ब्रहस्पतिवार को साहेबगंज थाना के अंतर्गत मोहर चौक के पास स्थित बद्री सिंह के बगीची में कुछ बदमाश चोरी ,लूट की योजना बना रहे थे। किसी ने गुप्त रुप से पुलिस को सूचना दे दी। ्इस के बाद मुजफ्फरपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताये गये स्थान पर छापेमारी कर चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार किये गये अपराधियों के पास से पुलिस को एक देसी आँटोमेटिक पिस्टल,एक देसी कट्टा,9जिंदा गोली,1खोखा, और दो मोटरसाइकिल बरामद हुई।गिरफ्तार किये गये अपराधियों की पहचान  साहेबगंज क्षेत्र के रुप में जयप्रकाश कुमार तिवारी,रुपेश कुमार उर्फ झन्ना एवं  सुदर्शन राय के रुप में हुई हैं।पुलिस ने बताया की गिरफ्तार किये गये अपराधियों के खिलाफआ साहेबगंज थाने में लगभग आधा दर्जन केस पहले से दर्ज चल रहें हैं।        य़े भी पढ़े:लेखपाल के पदों पर इस राज्य में निकली बड़ी भर्ती