ड्राइवर की सुझबुझ से टला बड़ा, ट्रेन हादसा

ट्रेन के ड्राइवर जितेंद्र कुमार ने बताया कि जैसे ही वह नवादा से गया के लिए निकले तभी रेलवे ब्रिज पार करने के बाद ही ट्रैक टूटी हुई दिखी. उन्होंने तुरंत ही इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया.नवादा. ड्राइवर की सतर्कता से यहां आज एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया.      और आगे पढे़:राज्य में पूर्ण शराब बंदी एक दिखावा,सरकार की भूमिका संदिग्ध

दरअसल किउल-गया रेलखंड पर रेल की पटरी टूटी पड़ी थी, लेकिन वक्त रहते ही ड्राइवर की नजर पड़ गई और उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. इससे यात्रियों को जोरदार झटका तो जरूर लगा लेकिन उनकी सूझबूझ और सतर्कता ने एक बड़ा हादसा टाल दिया. हालांकि इस कारण ट्रेनों का परिचालन इस रेलखंड पर कुछ घंटों के लिए बाधित हो गया.   य़े पढ़े:मुजफ्फरपुर पुलिस ने 6 इनामी अपराधियों को किया गिरफ्तार
ट्रेन के ड्राइवर जितेंद्र कुमार ने बताया कि जैसे ही वह नवादा से गया के लिए निकले तभी रेलवे ब्रिज पार करने के बाद ही ट्रैक टूटी हुई दिखी. उन्होंने तुरंत ही इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया. ट्रैक टूटने की जानकारी नवादा रेलवे स्टेशन को दी गई और तत्काल कर्मी आकर उसे मरम्मत का कार्य शुरु किया गया.

बता दें कि 53627 क्यूल गया सवारी ट्रेन को आज नवादा से 10:45 में खोला गया था मगर पार नवादा आते ही रेल पटरी टूटी होने के कारण उसे रोकना पड़ा. तकरीबन 2 घंटे तक इस रेलखंड पर परिचालन बाधित रहा. बाद में ट्रक को मरम्मत कर आवागमन फिर से सुचारू रूप से चालू किया गया

About The Author

Related posts

Leave a Reply