बिहार के नवादा की है जहां बालू व्यवसाई दाऊद खान की हत्या की नीयत से दर्जनों की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने उनके घर पर धावा बोल दिया ।अपराधियों ने उनके घर पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की और उनके कार्यालय में तोड़फोड़ भी की। इस वारदात के सारी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
पटना सिटी में दो महिलाओं और एक युवती को बच्चा चोरी के शक में लोगों ने बीच सड़क पर पीटा
रात के तकरीबन 2:00 बजे की दर्जनों की संख्या में हथियारबंद अपराधी दाऊद खान के घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे । जब मेन गेट से घर में घुस नहीं पाए तो उन्होंने खिड़की तोड़कर घर में घुसने का प्रयास किया। तब तक घरवाले और और आस-पड़ोस के लोगों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया। हल्ला सुनकर अपराधी फरार हो गए पर फरार होने से पहले उन्होंने कई राउंड फायरिंग भी की।
मुजफ्फरपुर में पुलिस के हत्थे चढ़े लूट की योजना बना रहे दस अपराधी
अपराधियों द्वारा किए गए इस वारदात की तस्वीर सीसीटीवी कैमरा में आ गई।अपराधियों ने घर के कई सीसीटीवी कैमरा को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। इस सारी घटना के बारे में दाऊद खान का कहना है कि 2 अगस्त को गोरखपुर के चंदन सिंह का उनके फोन पर धमकी का कॉल आया था। इसके खिलाफ दाऊद खान ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज भी कराई थी। दाऊद खन ने शंका जताई है क्यों नहीं जान से मारने के जैसे अपराधियों को उनके घर भेजा था।
पटना के कारगिल चौराहे पर अनुच्छेद 370 का विरोध कर रहे वामपंथियों की हुई पिटाई
इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की तहकीकात की जा रही है। पहले से चले आ रहे कुछ विवादों पर भी इस मामले में पूरी गहराई से जांच की जाएगी। इस तरह की हरकत करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा ।पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की जांच पड़ताल में जुट गई है।