बिहार के कटिहार में दिनदहाड़े अपराधियों ने रजिस्ट्री ऑफिस के मुंशी से की 5 लाख की लूट

यह घटना बिहार के कटिहार की है जहां रजिस्ट्री ऑफिस के मुंशी से दिनदहाड़े अपराधियों ने पांच लाख की लूट की। रजिस्ट्री ऑफिस के मुंशी जुनैद 5 लाख रुपए लेकर बैंक में चालान जमा करने जा रहे थे तभी बाइक सवार अपराधियों ने उनकी बाइक को टक्कर मारकर गिराते हुए रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।

बिहार के फुलवारी शरीफ में विवाहिता ने जहर खाकर दी अपनी जान, परिजनों ने जताया हत्या की आशंका

मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला कटिहार के बरसोई थाना इलाके के मौलाना पुर का है जहां कटिहार में रजिस्ट्री ऑफिस के मुंशी जुनैद  बैंक में चालान जमा करने के लिए लगभग पांच लाख रुपया लेकर मोटरसाइकिल से जा रहे थे। तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे वह बाइक से नीचे गिर गए।

बिहार के खगड़िया में घरेलू विवाद में पति ने ली पत्नी की जान, हत्यारा पति गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई । पुलिस के अनुसार मुंशी जुनेद 4 से 5लाख की लूट की बात कह रहे हैं ,लेकिन पुलिस के पास जो चालान के कागज हैं उसके आधार पर दो लाख 76 हजार राशि होने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।