संदेहस्पद परिस्थितियो में मिला जदयू नेता का शव: आक्रोशित ग्रामिणों ने किया NH को जाम
और पढ़े:पंचायत शिक्षक भर्ती में D.El.Ed डिग्री धारी भी कर सकते है आवेदन: पटना हाई कोर्ट
पुलिस ने बताया कि पिता से ज्ञात सूचना से पता चला हैं कि जदयू नेता देर रात को घर नहीं आये तो परिजनों पुरी रात भर इधर उधर तलाश किया लेकिन कुछ भी पता नही चल सका। रिश्तदारों से और पार्टी के कुछ लोगों से पुछताछ किया लेकिन किसी ने कुछ भी नहीं बताया। बुद्धवार की सुबह उसका शव गया-डोभी मार्ग पर मस्तपुरा गांव के समीप लोगों ने देखा। उसके बाद परिजनों को सूचना दी गई।परिजनों ने शव को देखने के बाद कहा कि वे रात को मस्तपुरा कैसे पहुंचे इस बात पर संदेह कर रहे थे।मृतक नेता की पहचान भगवानपुर निवासी गयानंद सिंह के पुत्र संजीव कुमार उर्फ पुटू के रुप हुई हैं।
ये भी पढ़े:मुज़फ़्फ़रपुर में मानव श्रीखंला को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी
सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रथमदृष्टया में उसकी मौत ठंड से प्रतीत हो रही है। शव के शरीर पर किसी तरह को कोई निशान नहीं था। लेकिन पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। मृतक के पिता के लिखित आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।