मुज़फ़्फ़रपुर में मानव श्रीखंला को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी

मुज़फ़्फ़रपुर : 19 जनवरी को मानव श्रृंखला को ऐतिहासिक बनाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगभग सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है, इसी क्रम में आज मुज़फ़्फ़रपुर खुदीराम बोस स्टेडियम में मानव श्रीखंला को सफल बनाने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे लगभग 20 से ज्यादा स्कूल के बच्चे सहित हज़ारो की संख्या में लोग मौजूद रहे. इस दौरान मुज़फ़्फ़रपुर जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष सहित कई जिला के अधिकारी भी शामिल रहे.

और पढ़ेअखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स),में विभिन्न पदों पर निकली बड़ी भर्ती

डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि जल-जीवन- हरियाली, मद्य निषेध व दहेज प्रथा को लेकर 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाना है. इसी क्रम में आज उसके अभ्यास को लेकर लगभग 20 विधायलों के छात्र-छात्रा उपस्थित हुए. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग इसमें शामिल हों, उन्होंने बताया कि जिले में लगभग एक हज़ार किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला का लक्ष्य रखा गया है.ये भी पढ़े:डबल मर्डर मामले में पुलिस ने तीन अपराधी को किया गिरफ्तार

About The Author

Related posts

Leave a Reply