जलाई गई युवती की मौत,लोगों में आक्रोश, 24 घंटे में की सजा की मांग

मुजफ्फपुर जिले में गत माह 7दिसंबर को जलाई गई युवती की पटना के अपोलो हाँस्पिटल के बर्न वार्ड में देर रात मौत हो गई। युवती की मौत की सूचना मिलते ही युवती के स्वजन और अन्य लोग इक्कठा होने लगे और  आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर 24 घंटे में सजा देने की मांग करने लगे।

हाँस्पिटल के सामने सड़क मार्ग पर टारय व अन्य सामान जलाकर रोड को पुरी तरह से जाम कर दिया। आक्रोशीत लोगों ने रेल लाईन को भी बांधित कर हंगामा करने लगे।

रेल लाईन बांधित कर रहे लोगों को समझाने गये आरपीएफ इंस्पेक्टर आरआर कश्यप से भी लोगों की नोकझों’क हुई।

इस घटना की सूचना मिलते ही एएसपी मनीष कुमार  बड़ी संख्या में पुलिस बल  के साथ  पहुंच  और  लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन आक्रोशित लोग  बार-बार सीएम को घटनास्थल पर बुलाने की मांग करने लगे। आक्रोशीत लोगों का कहना था कि लड़की को जलाने वाले आरोपितों की तुरंत गिरफ्तारी की जाए और कड़ी से कड़ी सजा दि जाए। लोगों को समझाने की कोशिश की जा  रही है।

और पढ़े :-महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म और जघन्य हत्याओं के लिए जिम्मेदार ,पोर्न साइट्स, बिहार सीएम नीतीश कुमार ने लिखा पीएम मोदी को पत्र

About The Author

Related posts

Leave a Reply