दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना से लड़ने के लिए बनाया 5T प्लान,जानिये विस्तार से

वैश्विक महामारी घोषित हो चुका कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हर देश -दुनिया नये -नये तरीके अपना रहे हैं।कोई मास्क लगाने के लिए अपने नागरिकों को प्रेरित कर रहा हैं को कोई सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने,अपने घरों में रहने के लिए तो कोई टेस्टिंग कर इस महामारी को फैलने से रोना चाहते हैं।इसी तरह की योजना दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए 5T प्लान घोषिक किया हैं ताकि बढ़ते संक्रमड़ को रोका जा सके ।

आज मंगलवार को मीडिया काँन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताय कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे और कोरोना पाँजिटिव मरीजों की बेहतर देखभाल के साथ अच्छा इलाज के लिए बनाये गये 5T प्लान के बारे में मीडिया को जानकारी दिया और कहा कि कोरोना से लड़ने और उसके संक्रमण को रोकने में 3 कदम आगे रहेंगे,तभी हमें जीत हासिल हो पाएगी।

प्रेस काँन्फ्रेंस के संबोधन में इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल,जीबी पंत और राजीव गाँधी कैंसर अस्पताल को कोरोना कोविड-19 अस्पताल में पूरी तरह से बदला गया हैं और साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजो के लिए 3 हजार बैड तैयार किया गया हैं।

सीएम केजरीवाल ने प्रेस काँन्फ्रेंस में मीडिया को विस्तार से बताया 5T प्लान के बारे में:

सीएम केजरीवाल ने मीडिय को 5T प्लान के बारे में विस्तार से बताया कि कई विशेषज्ञों से बातचीत करने के बाद बनाया हैं।

टेस्टिंग:

सीएम ने पहली प्लानिग के बारे में बताय कि जिस तरह से दक्षिण कोरिया ने टेस्टिंग कर कोरोना पर नियंत्रण किया उसी तरह मह भी संक्रमित मरीजों की जांच कर उनका पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर टेस्टिंग करने का अभियान चलाये गेय।इसके लिए टेस्टिंग किट का आदेश दिया गया हैं।

ट्रेसिंग:

सरकार इसके अंतर्गत संदिग्ध मरीजों की पहचान करेगी यानि ट्रेसिंग पर ज्याजा ध्यान देगी और उनकी तलाश कर क्वारेंटाइन किया जाएगा। मरकज में शामिल होने वाले लोग अगर कहीं बाहर गए हों, तो उस एरिया को सील कर दिया जाएगा.

ट्रीटमेंट

दिल्ली सरकार हर बीमार व्यक्ति का इलाज कराएगी. दिल्ली में अभी 525 कोरोना केस आए हैं. अभी 3 हजार बेड की क्षमता तैयार हैं

टीमवर्क –

 सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना को अकेले नहीं हराया जा सकता है. जब तक हम मिल-जुलकर काम नहीं करेंगे, इस बीमारी से पार पाना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि इस लड़ाई के लिए सभी राज्य सरकारें आगे आकर एकजुट होकर काम कर रही हैं.

ट्रैकिंग-मॉनिटरिंग- 

कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए दिल्ली सरकार की योजना के बारे में सीएम ने कहा कि इतनी सारी बातों को देखने के लिए अंतिम टी है- ट्रैकिंग एवं मॉनिटरिंग. उन्होंने बताया कि दिल्ली में इसके लिए पूरी सरकार एकजुट होकर काम कर रही है, जिस पर वे पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं.

About The Author

Related posts

Leave a Reply