फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्षों की उम्र में निधन, बॉलीवुड ने खोया अपना ‘हीमैन’
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और ‘हीमैन’ के नाम से मशहूर धर्मेंद्र का सोमवार को 89 वर्ष की आयु में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। उन्होंने कई दिनों से बीमार रहने के बाद अंतिम सांस ली, जिससे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैन्स को गहरा झटका लगा है। परिवार में पत्नी हेमा मालिनी, बेटे सनी देओल और बॉबी देओल सहित पूरा देओल परिवार उनके अंतिम समय में अस्पताल में मौजूद रहा। धर्मेंद्र के निधन से सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है
धर्मेंद्र ने 300 से अधिक फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया, जिनमें ‘शोले’, ‘चुपके चुपके’, ‘सीता और गीता’, ‘धरम वीर’ जैसी फिल्में शामिल हैं। भारतीय सिनेमा में अतुलनीय योगदान के लिए उन्हें 2012 में पद्म भूषण सम्मान के साथ फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिला। पंजाब में 8 दिसंबर 1935 को जन्मे धर्मेंद्र का असली नाम धरम सिंह देओल था। फिल्मों के प्रति उनका जुनून बचपन से ही था और मेहनत के बल पर वे बॉलीवुड के शीर्ष अभिनेता बने। धर्मेंद्र अभिनय की दुनिया में एक्टिव रहते हुए अपने आखिरी दिनों तक कई नए प्रोजेक्ट्स में नजर आए।
उनकी मृत्यु से न केवल बॉलीवुड का बल्कि देश का एक बड़ा स्टार हमेशा के लिए चला गया है। उनके अभिनय, संवाद और स्टाइल को दर्शक हमेशा याद रखेंगे। श्रद्धांजलि – धर्मेंद्र जी, बॉलीवुड आपको कभी भूलेगा नहीं।