कल घोषित हुए 12वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम में छात्राओं का पास प्रतिशत लड़कों के पास प्रतिशत से ज्यादा था ऐसी शुभ समाचार से प्रतीत होता हैं कि लड़कियों ने लड़कों से अधिक बाजी मारी हैं। वही उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली दिव्यांशी जैन ने 12वीं सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में 600 में से 600 अंक प्राप्त कर इतिहास रच डाला दिव्यांशी के इंग्लिश, संस्कृत, इतिहास, इकॉनमिक्स और इंश्योरेंस में पूरे नंबर मिले हैं। उनका भूगोल का एग्जाम कोविड-19 के कारण रद्द हो गया था लेकिन अभी तक सीबीएसई ने अपनी मेरिट लिस्ट घोषित नहीं की है लेकिन यह तय है कि दिव्यांशी टॉपर्स में से होंगी।
दिव्यांशी बताती हैं, ‘मुझे पता था कि मैं अच्छा स्कोर करूंगी लेकिन रिजल्ट देखकर मैं भी हैरान थी। दिव्यांशी ने बताया कि नियमित रूप से डेली रिविजन और नोट्स बनाने से उसे काफी मदद मिली।’ उन्होंने बताया, ‘किसी एक रोज अगर पढ़ाई छूट जाती तो उसे अगले दिन पूरा करती।’ दिव्यांशी की दिलचस्पी म्यूजिक, रीडिंग और फिलॉसफी में है। दिव्यांशी ने बताया, ‘मैंने हर सब्जेक्ट को समझने की कोशिश की जो मेरे फेवर में रहा।’
दिव्यांशी को हर कोई दे रहा है बधाई
शहर के नवयुग रेडियंस स्कूल की छात्रा दिव्यांशी की इस सफलता के बाद स्कूल से लेकर आस-पड़ोस और परिचित रिश्तेदार लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं, उनके घर पर लोग मुंह मीठा करवा रहे हैं। वहीं, उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
अखिलेश यादव ने भी दी दिव्यांशी को बधाई
दिव्यांशी को यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बधाई दी है। ट्विटर पर अखिलेश ने लिखा है कि ‘सीबीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली लखनऊ की छात्रा दिव्यांशी जैन को बहुत-बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।’ दिव्यांशी जैन के पिता राकेश प्रकाश जैन बिजनेसमैन हैं, उनकी गणेशगंज में दुकान है। दिव्यांशी की माता सीमा जैन गृहिणी हैं