बिहार में लांकडाउन के चलते,जनता में मची अफरा-तफरी,कोरोना को रोकने के सारे दावें झुठें

Latest news,crime news, Bihar crime news,Goverment jobs, Goverment jobs in Bihar,Jobs in Bihar, Breaking news,Bihar breaking news,Bihar News,Live Bihar news, Bihar ka news, Bihar live newdls Bihar News in Hindi,Bihar latest news,corona news,latest corona news,bihar corona news

कोरोना वायरस के गंभीरता को देखते हुए देश के सभी राज्य एतिहात कदम उठा रहे हैं ताकि तेजी से फैल रहा इस वायरस को रोका जा सके।इसी के चलते 22 मार्च को बिहार के नीतीश सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए बड़ा फैसला लिया कि बिहार के सभी जिलों को लांकडाउन करने का फैसला ले दिया।सरकार ने पटना समेत राज्य के 118 शहरों को लांकडाउन कर दिया हैं।आदेश अनुसार बिहार के सभी शहरी मुख्यालय 31 मार्च तक बंद रहेंगे।

और पढ़े:बिहार सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर उठा बड़ा कदम,31मार्च तक बस, होटल,रेस्टोरेंटों को किया बंद

लेकिन बिहार सरकार द्वारा सभी शहरों में किया गया लाँकडाउन के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए देखा जा रहा हैं।कोरोना वायरस जैसा घातक विषाणु को आम जनता में न फैल इसको लेकर सरकार ने एक अहम कदम उठाया था ताकि कोरोना वायरस को समाज में फैलने से रोका जा सके।लेकिन बिहार में इस लांकडाउन का कोई असर नहीं देखने को मिल रहा हैं। लोग बिना कारण के इधर- उधर आते- जाते देखे जा रहे हैं।दुनिया के वैज्ञानिकों और WTO ने तेजी से फैलने वाली इस महामारी के लिए लगभग सभी देशों को चेतावनी जारी करते सभी लोगों को अपने घरों में रहने , वस्तु को न छुने के साथ ही बार-बार साबून से हाथ धोने का शलाह दिया हैं जिसका पालन करने से इस घातक वायरस से बच सकते हैं।

यह भी पढ़े:देश में कोरोना का खौफ,292 पाँजिटिव मिले मरीज,अपने आपको कैद करने लगे लोग

इसे बावजुद भी बिहार के लोग न तो अपने मुंह को ढ़क रहे हैं न ही मास्क ही पहन रहे है।ये लोग बिना सुरक्षा और बिना काम के बसों, दुकानों.सार्वजनी स्थलों पर घुमते, बैठे देखे जा रहे है। प्रसाशन हाथ पर हाथ धरे बैठा देखाई दे रहा हैं।यदि इसी तरह कुछ दिनों तक चलता रहा तो वो दिन दुर नही जो आज चीन के बुहान, इटली,स्पेन, इराक, ईरान,अमेरिक जैसे साधन समप्पन और आधुनिक चिकित्सिकीय सुविधाओं से लैस होते हुए भी इस कोरोना वायरस के आगे विवश नजर आ रहे हैं।उनकी जनसंख्या की तुलना में बिहार की जनसंख्या कई गुन्ना ज्यादा हैं। इसी तरह लापरवाही बरती गई तो वो दिन दुर नहीं जब लोगों के शवों को उठाने और शमशान तक ले जाने वाले नहीं मिलेगे। हर जगह तराही मान देखने को मिलने लगेंगे।इस लिए बिहार के प्रत्येक नागरीक, शासन -प्रसाशन को इस लाकडाउन की पुरी तरह से पालना करना चाहिए ताकि इस कोरोना वायरस को बिहार और देश से भगाया जा सके। हम बस बिहारी जागरुक होकर अपने राज्या में इस वायरस के फैलने से रोकने के लिए जन-जन को समझाये कि हम एक -दुसरे से दुर रहकर ,हाथ को साबून से बार-बार धोकर,अनावाश्यक रुप से इधर -उधर न जाकर,एक जगह इकठ्ठा न होकर ।इस वायरस को बिहार से निकालने या फैलने से रोक सकते है।

आवों हम सब बिहारी मिलकर कोरोना को मिटाने में बिहार सरकार का सहयोग करें।

About The Author

Related posts

Leave a Reply