बिहार सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर उठा बड़ा कदम,31मार्च तक बस, होटल,रेस्टोरेंटों को किया बंद

Nitish Kumar took 18 important decisions in cabinet meeting, announces special family pension to government servants on death from Corona

कोरोना जैसे महामारी को रोकने के लिए बिहार सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए 31मार्च तक सभी बसों के परिचाल बंद करने के साथ ही होटलों,रेस्टोरेंट को बदं करने का निर्यण लिया हैं।इस दरमियान कोई भी व्यक्ति होटलों,रेस्टोरेटों में न जा सकेगे ना ही वहा पर बैठकर किसी प्रकार कोई खान पीन कर सकेगें।

कोरोना वायरस के संक्रमण को पुरी तरह से रोकने के लिए बिहार के परिवहन विभाग ने किसी भी राज्य और अंतरराज्यी बसों के आवा जाही पर पूर्ण रुप से रोक लगा दिया ।इस प्रतिबंध में न तो प्राइवेट बसे चलेगी न ही सरकारी बसें ही चल सकेगी।सरकार का कहना हैं कि स्थिति सामान्य होने के बाद ही बसों का संचालन शुरु किया जा सकेगा।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट के वाहनों को सेनेटाइज कराना सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित जिलों के डीटीओ, एमवीआई और ईएसआई को निर्देश दिया गया है। कोरोना वायरस  के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव  हेतु प्रमंडलीय आयुक्त पटना ने एहतियाती , महत्वपूर्ण एवं प्रभावी फैसला लिया है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply