दिल्ली में CCA व NRC को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शन के चलते अमेरिकी दुतावास ने अपने नागरिकों को एडवाइजरी जारी करते हुए बचने की सलाह दी

देश की राजधानी दिल्ली में गत दिनों CCA और NRC को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शन के चलते अमेरिकी दुतावास ने अपने नागरिकों एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा हैं कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर सावधानी बरतें। इधर, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा की घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। बताया जाता है कि बुधवार को और सात लोगों की मौत हो गई जिसके साथ हिंसा में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है।

और पढ़े:बिहार विधानसभा चुनाव का बजा विगुल,21 अक्तूबर को वोटिंग ,24 नवंबर को आएंगे नतीजे

पुलिस ने हिंसाग्रस्त इलाकों में शांति मार्चा निकाला। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल हिंसाग्रस्त इलाकों में जाकर लोगों से मिले। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दो दिन में चौथी उच्चस्तरीय बैठक ली।

यह भी पढ़े:सरकार सेना में महिलाओं को जल्द से जल्द दे स्थायी कमीशन:सुप्रीम कोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से शांति और भाईचारा की अपील की। हिंसा को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हिंसा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री शाह को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply