राजस्थान ग्राम पंचायत के 3848 सीटों पर चुनाव 28 सितंबर से,चुनाव आयोग ने की घोषणा

राज्य में कोरोना प्रकोप के चलते कुछ जिलों में ग्राम पंचायत के चुवान कराये गये थे लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए शेष सीटों पर चुनाव रोक दिया गया।लेकिन मंगलवार को राज्य चुनाव आयोग ने शेष बची 3848 सिटों पर पूनः चुनाव कराये जाने की घोषणा किया।अपने चुनाव घोषणा में चुनाव आयोग ने कहा कि ये चुनवा चार चरणों में संपन्न किये जायेंगे। पंच एवं सरपंच पद के लिये 28 सितंबर, 3 अक्टूबर, 6 अक्टूबर और 10 अक्टूबर को मतदान होगा. पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव अलग से होंगे. ये चुनाव कोरोना संक्रमण के कारण अप्रेल माह में स्थगित किये गये थे. चारों चरणों की लोक सूचना 16 सितंबर को जारी की जायेगी. मतदान का समय सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक रखा गया है।

और पढ़ेःसचिन पायलट के जन्म दिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन, कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने लोगों को किया प्रेरित

एक नजर चुनाव कार्यक्रम पर

प्रथम चरण


19 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे. 20 सितंबर को नामांकन-पत्रों की जांच होगी. इसी दिन अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे और 28 सितंबर को मतदान होगा।


दूसरा चरण

23 सितंबर को नामांकन-पत्र दाखिल किये जायेंगे. 24 सितंबर को नामांकन-पत्रों की जांच होगी और इसी दिन नाम वापस लिए जा सकेंगे और 3 अक्टूबर को मतदान होगा।

तीसरा चरण
26 सितंबर को नामांकन-पत्र दाखिल किए जा सकेंगे. 27 सितंबर को नामांकन-पत्रों की जांच होगी और इसी दिन नाम वापस लिये जा सकेंगे और 6 अक्टूबर को मतदान होगा।

चौथा चरण
30 सितंबर को नामांकन-पत्र दाखिल किए जा सकेंगे. 1 अक्टूबर को नामांकन-पत्रों की जांच होगी. इसी दिन नाम वापस लिया जा सकेगा.10 अक्टूबर को मतदान होगा।