राजस्थान में कोरोना जागरुकता के लिए मोबाइल प्रचार-प्रसार रथ की हुई शुरुआत,चिकित्सा मंत्री ने दी हरी झंडी

Mobile publicity chariot started for Corona awareness in Rajasthan, medical minister gives green signal

राजस्थान में कोरोना संक्रमण में लगातार वृद्धि हो रही हैं।पहले कोरोना संक्रमण के 500 से 1000 के बीच मामले आते थे लेकिन पिछले कई महिनों से इसी संख्या 2000 के लगभग हर रोज आ रहे हैं।इस तरह बढ़ रहे मामले के कारण सोमवार को राज्य के चिकित्सा मंत्री डाँ.रघु शर्मा ने लोगों में कोरोना के प्रति जागरुक करने के लिए प्रदेश भर में मोबाइल प्रचार-प्रसार रथों को हरी झंडी देकर रवाना किया। डॉ. शर्मा ने बताया कि आमजन में कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए प्रदेश भर में जागरूकता अभियान चलाया जायेंगा। इसी कड़ी में यूनाइनेट नेशन पॉपुलेशन फंड, रूरल इलेक्ट्रफिकेशन कॉरपोरेशन और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से अलवर, जोधपुर और अजमेर जिले में विशेष जागरूकता रथ भेजे जायेंगे। ये रथ आगामी छह अक्टूबर तक तीनों जिलों के कोरोना संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों, तहसील मुख्यालयों और 100-100 राजस्व गांवों में जाकर आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करेंगे।

और पढ़ेःराजस्थान में कोरोना संक्रमण के 718 आये नये कोरोना मरीज,जयपुर व जोधपुर में 100

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के मामले में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर आ गया है। देशभर में 90 हजार लोग एक दिन में संक्रमित हो रहे हैं। अब तक देश में करीब 41 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। राज्य पर भी इसका असर हो रहा है। कुछ दिनों पहले तक करीब 1100 मरीज प्रतिदिन मिल रहे थे, यह संख्या अब 1500 से अधिक हो गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना से मृत्युदर 1.25 फीसद है। यह देश के 10 बड़े राज्यों की तुलना में काफी कम है। प्रदेश में मरीजों के स्वस्थ होने का प्रतिशत 82 फीसद तक पहुंच गया।

About The Author

Related posts

Leave a Reply