एग्जिट पोट सर्वे का दावा:दिल्ली की सत्ता एक बार फिर अरविंद केजरीवाल के हाथ में

दिल्ली विधानसभा चुनाव मतदान आज संपन्न होने के बाद विभिन्न एग्जिट पोल अपने सर्वे में एक बार फिर आम आदमी पार्टी के मुख्या अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर दिल्ली की कुर्सी पर काब्जि होने की संभावना व्यक्त किया हैं।न्यूज एक्स के एग्जिट पोल सर्वे के  मुताबिक आम आदमी पार्टी को 50 से 56 सीटें मिलने का अनुमान जारी किया हैं।वही भारतीय जनता पा्र्टी को 10 से 14 सीटें मिलने की बात कही गई है।

रिपब्लिक टीवी -जन के एग्जिट पोट सर्वे की बात करें तो आप को 48 से 61, भाजपा को 9से 21 और कांग्रेस को 0 से 1 सीटें मिलने की संभावना जताई हैं।इसी तरह से टाइम्स नाउ-आईपीएसओ के एग्जिट पोल ने अपने सर्वे में आप को 44,भाजपा को 26 सीटें मिले की बता कह रही हैं।और पढ़े:स फिल्म को लेकर पटना में तीव्र विरोध प्रदर्शन

आये एक नजर डालते है विभिन्न एग्जिट पोल सर्वे पर:

चैनल/एजेंसी आप बीजेपी+ कांग्रेस+ अन्य
टाइम्स नाउ-आईपीएसओएस 44-50 20-26 00 00
आजतक/इंडिया टुडे- एक्सिस 59-68 02-11 00 00-04
एबीपी न्यूज-सीवोटर 49-63 05-19 00-02 00
रिपब्लिक-जन की बात 48-61 09-21 00-01 00
टीवी 9-सिसरो 54 15 01 00

विभिन्न एजेंसियों के एग्जित पोल सर्वे  के अध्ययन से यह बात साफ प्रतित हो रही हैं कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल एक बार फिर दिल्ली की सत्ता पर काब्जि हो सकते हैं। लेकिन ्इस  बात का खुलाशा 11 फरवरी को ही क्लीयर हो पाये गा।

//