बिहार पुलिस की नाकामी,सुरक्षा न मिलने से युवक की गोली मार कर हत्या

बिहार देश का एक ऐसा राज्य हैं उस सरकार के काम काज समाचार की सुर्खिया बनता हैं। बिहार में किसी की भी दल की सरकार हो सभी सुशासन की बात करते हैं। एक दुसरे पर सुशासन को लेकर आरोप प्रत्यारोप लगा ते रहते हैं। वर्तमान नीतीश सरकार भी दुसरी बार चुनकर इसी लिए आयी थी की जनता को बेहतर सुख सुविधा और सुरक्षा देगी।लेकिन वर्तमान सरकार जनता की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरतने लगी हैं।

और पढ़े:अवैध संबंधों के चलते युवको को गोली मार कर हत्या

बिहार के प्रत्येक जिले में बैंक लूट,हत्या,चोरी डकैती ,महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म ,युवतियों को कांलेज  जाते समय रास्ते में अपहरण, बलत्कार और सामूहिक गैंगरेप जैसी अनेक वारदात देखने और सुनने को मिलती रहती हैं। सरकार सिर्फ टाल मटो कर अपना दायित्व निर्वाह करती है। जनता की न तो प्रसाशन सुनता हैं न ही पुलिस उसकी मदद करती हैं। बदमाश ,अपराधी, डकैयत,शराब तसकर  अवैध कामों में  लिप्त गिरोह गैंग पुलिस के सामने कोई भी घटना को अंजाम देकर चले जाते है। पुलिस उनका कुछ भी नहीं बिगड़ सकती हैं। अपराधियो, बदमाशों में पुलिस का कोई भय नहीं रह गया हैं। पुलिस सिर्फ मुख दर्शक बनी  रहती हैं।बिहार में पुलिस प्रसाशन की लापरवाबही चारो तरफ देखने को मिल रहे हैं।

ये भी पढ़े:कोरोना वायरस जापान, थाईलैंड के बाद अमेरिका पहुंचा, जानियें लक्षण और बचाव

इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला हैं मुजफ्फरपुर जिले में जहा कल रात अहियारपुर के अरविंद शरण के पुत्र विनीत कुमार ने एक वीडियों वायरल किया जिसमें अपनी सुरक्षा को लेकर मजुफ्फरपुर पुलिस को बताया कि मई 2019 में कुछ हथियार बंद बदमाश ने उसके घर पर गोली बार कर उसकीऔर उसके परिजनों की हत्या करना चाहते थे। जिसकी शिकायत लेकर थाने गया जहां पुलिस के आईओ ने कहापी को बेल मिल गई हैं। इस कि आरोबात से वह दुखी था।ग्यारह मिनट छत्तीस सेकंड के इस वीडियो में युवक अपने और अपनी परिवार के लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करता हुआ दिखाई दे रहा था  और पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हुए कई बार पुलिस प्रसाशन से मिल चुका था लेकिन उसे पुलिस सुरक्षा नही मिली।

 

कल रात  विनीत कुमार की बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने शुक्रवार रात अखाड़ाघाट स्थित आईसीआईसीआई बैंक के सामने गोली मार कर हत्या कर दिया ।खून से लथपथ विनीत को उसके साथी व स्थानीय लोग एसकेएमसीएच ले गये जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि घटना रात करीब सवा नौ बजे की है।फिलहाल पुलिस परिजनों के बयान का इंतजार कर रही है। इस घटना के बाद सोसल साइट पर वायरल हुई वीडियो ने पूरी पुलिसिया करवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं ।

About The Author

Related posts

Leave a Reply