पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली सरकार के अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा और कोविड-19 के मरीजों की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात कही है. इस बाबत गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा कि वे अपनी जेब से 50 लाख रुपये और सांसद निधि से 50 लाख रुपये देंगे.
और पढ़े:कोरोना पाँजिटिव गर्भवती महिला ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म,पति इसी अस्पताल में डांक्टर
इसके जवाब में सीएम अरविंद केजरीवालने गौतम गंभीर को धन्यवाद कहा है. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा है कि धन की कमी नहीं, पीपीई किट्स की अनुपलब्धता समस्या है. उन्होंने कहा कि हम आपके कृतज्ञ रहेंगे यदि आप कहीं से भी तत्काल मेडिकल किट की व्यवस्था कर दें. दिल्ली सरकार पीपीई किट खरीद लेगी.
वहीं सोमवार को गौतम गंभीर ने सीएम अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में यह कहा कि दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने यह बयान दिया था कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में उपकरणों की कमी को पूरा करने के लिए फंड की दरकार है. इस जरूरत को ध्यान में रखते हुए मैं सांसद कोटे से 50 लाख रुपये देने का संकल्प दोहराता हूं. उम्मीद करता हूं कि यह राशि मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के उपकरण और कोविड-19 के मरीजों की जरूरतें पूरी की जाएंगी.