राजधानी पटना के पत्रकार नगर इलाके में कोचिंग के लिए निकली 13 वर्षीय छात्रा को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया हैं।छात्रा घर से हनुमान नगर स्थित कोचिंग के लिए निकली थी कि रास्ते में चार कार सवार युवकों ने अपहरण कर कार में बैठाकर सचिवालय की तरफ कांलोनी में स्थित मांझी पार्क के पास एक कमरे में ले जाकर सामूहिक रुप से दुष्कर्म किया।इस घटना से आसपास के लोगों आक्रोशित हो थाने का घेराव कर हंगामा करने लगे और सड़क पर आग जनी कर सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया।सूचना पर पहुंचे सिटी एसपी लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे मानने के लिए तैयार नहीं हुए तो हिंसा बढ़ती देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया। सिटी एसपी (पूर्वी) जितेंद्र कुमार ने लड़की के बयान के आघार पर एक आरोपित को गिरफ्तार किया हैं।
और पढ़े:मुजफ्फरपुर जिले में महिला से सामूहिक दुष्कर्म,आरोपित फरार
बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्रा पटना में अपने बुआ के यहा रह कर पढ़ाई करती थी।वह हनुमान नगर स्थित एक कोचिंग क्लास में कोचिंग करती थी। गुरुवार की शाम वह कोचिंग के लिए घर से निकली थी कि रास्ते में जैसे ही वह पत्रकार नगर पहुंची की पीछे से कार सवार चार युवक आये और उसे जबरन कार में बैठा लिया।कार में बैठा कर सचिवालय कांलोनी के मांझी पार्क स्थित एक कमरे में ले जाकर, उस कार में छात्रा के पड़ौस में ठेला का सब्जी लगाने वाला संतोष साहनी भी था। बारी -बारी से दुष्कर्म किया। उसके बाद छात्रा से मार-पीट कर धमकाया कि यदि किसी को बताया तो जान से मार देंगे।
यह भी पढ़े:मुजफ्फरपुर जिले में महिला से सामूहिक दुष्कर्म,आरोपित फरार
छात्रा के काफी देर तक घर नहीं आने पर उसके स्वजनों ने बुधवार की रात पत्रकार नगर थाने में गुमशुदगी की सूचना दी। स्वजन अपने स्तर से भी खोजबीन कर रहे थे। तभी उसके फूफा को जानकारी मिली कि वह सचिवालय कॉलोनी पार्क में देखी गई है। इसके बाद घरवाले वहां पहुंचे तो वह बदहवास पार्क में बैठी थी। वह शर्म के कारण घर नहीं लौट रही थी। पहले तो वह काफी देर तक चुप रही, फिर उसने आपबीती सुनाई उसके बाद स्वजन उसे लेकर थाना गए तथा घटना की जानकारी पुलिस को दी। लड़की की निशानदेही पर पुलिस ने एक आरोपित संतोष साहनी को गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस एफएसएल की टीम के साथ एमआइजी कालोनी स्थित घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन इसके पहले अपराधियों ने साक्ष्य को मिटाने के लिए कमरे में आग लगा दी थी। पुलिस को वहां जले हुए कपड़े मिले।
पुलिस गिरफ्तार किये गये आरोपित संतोष साहनी से अन्य व्यक्तियों के बारे में पछताछ कर रही हैं।पुलिस का कहना हैं कि अन्य आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिये जायेगे।