गोपालगंज :नाबालिग छात्रा की हत्या, स्कूल के क्लास में मिला शव

झांसी से गोरखपुर जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में दो प्रवासी मजदूरों की मौत,नहीं हो पाई एक की शिनाख्त

 बिहार के गोपालगंज जिले के बरौली थाना के देवापुर हाइस्कूल में नाबालिक छात्रा की हत्या कर शव स्कूल के क्लास रुम  में मिलने से सनसनी फेल गई। छात्रा के हाथ पांव  बंधे मिलने से पता चलता हैं कि छात्रा के पहले हाथ-पाव बांधे गया है उसके बाद मुंह को बंद कर हत्या की गई प्रतित हो रहा हैं।शव स्कूल के क्लास रिुम में मिलने से स्कूल प्रसाशन में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। स्कूल में किसने हत्या की, हत्यारे स्कुले के थे या स्कूल के बाहर से आये थे। ऐसे कुछ सवाल हैं जिसका उत्तर तलाशना बाकी है। स्कूल में हत्या की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने  क्लास रुम का ताला खोलकर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल के साथ स्कूल के हेडमास्टर से भी इस मामले में पुछताछ किये। उन्होंने कहा की जांच पड़ताल करने के बाद मामले का खुलासा किया जायेगा।पुलिस इस कांड में किसी को अभी तक गिरफ्तार नहीं की है।

और पढ़े:गया जिले में युवक की हत्या कर शव नदी में फेंका,घर से बुलाकर ले गया युवक की तलाश

बताया जाता हैं कि बरौली थाना के देवापुर हाइस्कूल में नवी कक्षा की नाबालिग छात्रा पढ़ती थी।सोमवार के दिन स्कूल की पढ़ाई के बाद सभी विद्यार्थियों की छुट्टी कर दी गई। सभी विद्यार्थी अपने -अपने घर चले गये।लेकिन नवी कक्षा में पढ़ाई करने वाली छात्रा घर नही पहुंची तो परिजनों को चिंता होने लगी। इसके बाद परिजनों ने छात्रा की तलाश करते  हुए स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रसाशन से कहा की मेरी लड़की घर नहीं पहुंची हैं।

इस बात से स्कूल प्रसाशन चिंतित  हो गया।परिजन और स्कूल प्रसाशन ने क्लास रुम और आसपास के छेत्रो में  छात्रा की तलाश शुरु कर दिये।जब परिजन क्लास रुम की खिड़की से झाकर देखा तो छात्रा के हाथ-पाव बंथे हुए क्लास रुम में पडा हुआ थाऔर क्लास रुम का बाहर से ताला लगा हुआ था।छात्रा की हत्या करने से पहले उसके हाथ पांव को बांधा गया लग रहा था। मृतक छात्रा देवापुर गांव निवासी लालबाबू पटेल की पुत्री प्रियंका कुमारी थी.

यह भी पढे़:गया जिले में युकव को ठेका दिलाने के बहाने अर्द्धमरा कर घाटी में फेका

सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने एचएम से चाबी लेकर ताला खुलवाया और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ता करने के बाद छात्रा का मेडिकल कराने के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन कर मेडिकल कराने की बात कहीं।  थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है. जांच के बाद मामले में खुलासा करने की बात थानाध्यक्ष ने कही है.

 

About The Author

Related posts

Leave a Reply