राजस्थान मौसम विभाग ने शुक्रवार को एक अलर्ट जारी किया जिसमें बताया कि वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार वायुमंडल के निचले स्तर में मानसूनी हवाओं और ऊपरी सतहों में पश्चिमी विक्षोभ के आपस में इंटरेक्शन के कारण प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिस होने की चेतावनी दी हैं । इनमें पूर्वी राजस्थान के साथ पश्चिमी राजस्थान के जिले भी शामिल हैं.
और पढ़े:मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर फिर लगाया सरकार गिराने का आरोप,पीएम को लिखा भावुक पत्र
जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग ने राजसमंद, भीलवाड़ा, उदयपुर, चित्तौडगढ़, सिरोही, प्रतापगढ़, बाडमेर, पाली, जोधपुर, नागौर और जालौर जिले में तीव्र मेघगर्जन के साथ मूसलाधार बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. साथ ही मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. इनमें उदयपुर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर और कोटा संभाग शामिल है. यहां अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
वहीं, शुक्रवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के सात संभागों में से पांच में बारिश होने की संभावना जताई थी. इनमें उदयपुर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर और कोटा संभाग में कुछ स्थानों पर पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना थी. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में बारिश का यह दौर 27 जुलाई तक जारी रहने के आसार हैं. इस दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश तो कुछ में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.