कोरोना को लेकर पटना आयुक्त कार्यालय में यात्रियों की सुरक्षा को लकर आंटो और बस मालिकों की अहम बैठक,मिला निर्देश

तेजी से फैल रहा और महामारी घोषित किया जा चुका कोरोना वायरस को लेकर पटना आयुक्त कार्यालय में आंटों और बस मालिकों की अहम बैठ की गई जिसमें यात्रियों की सुरक्षा को लकर महत्वपुर्ण दिशा निर्देश प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में की गई।बैठक में बस को सैनिटाइज और यात्रियों की सुरक्षा के लिए जरुरी एहतियातन बरतने के कई टिप्स दिये गये।

इस बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी बसो-आंटो को सेनेटाइज किया जाए इसके साथ ही निगम आयुक्त और पुलिस पदाधिकारियों को भी कोरोना को लेकर निर्देश दिया गया।प्रमंडलीय आयुक्त ने यात्रियों को कोरोना वायरस से सुरक्षित करने के लिए मीठापुर और बांकीपुर बस स्टैंड से साथ ही तमाम बस और आंटो स्टैंड पर मंगलवार सेसेनेटाइजेश का काम शुरु कर दिया।

साथ ही आज आयुक्त संजय अग्रवाल ने बिहार स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट और निजी बस के अलावे सड़क पर चल रहे टेम्पो को रुकवाकर सेनेटाइज करवाया.

सभी को निर्देश भी दिए की आपने वाहनों की साफ़ सफाई अच्छे तरीके से करे .लोगो की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखें .समय – समय इसकी जांच की जाएगी और जो इसका पालन नहीं करेंगे उनपर करवाई की जाएगी .

आयुक्त संजय अग्रवालव ने बताया की अगर वाहनों की सेनेटाइज नहीं किया जाएगा तो करवाई की जाएगी . उनका परमिट भी कैंसिल किया जा सकता है .

About The Author

Related posts

Leave a Reply