बेगूसराय जिले में बैखोफ अपराधियों ने जमीनी विवाद में चाचा -भतीजा को गोली मारी: भतीजे की मौके पर मौत

बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षोत्र के  पहाड़पुर गांव  में जमीनी विवाद में चाचा- भतीजा के उपर गोली चलाने से भतीजे की मौके पर मृत्यु जबकि चाचा गंभीर रुप से घायल होने का मामला प्रकाश में आया हैं। घटित घटना से आसपास को लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची बलिया पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गंभीर रुप से घायल चाचा को निजी अस्पताल पहुंचाया जबकि भतीजे के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ता करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।पुलिस ने इस मामले में एकआरोपित को हिरासत में लेकर करपुछताछ कर रही हैं जबकि अन्य आरोपितों की तलाश जारी हैं।

और पढ़े:पटना में दिन दहाड़े स्वर्ण व्यवसाय को गोली मार हत्या, बदमाश फरार

इस वारदात के संबंध में पुछताछ से पता चला हैं कि पहाड़पुर गांव में संयज महतो का उसके पड़ौस में रहने वाला नंदकिशोर महतो से काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।गत सप्ताह शुक्रवार की सुबह-सुबह ही संजय महतो चार – पांच लोगों को लेकर नंदकिशोर के घर पहुंचा और अनाधुंध गोलिया चलाना शुरु कर दिया।इस फायरिंग में संजय को गोली लगने से मौके  पर ही मौत हो गई जबकि चाचा रामदेव गंभीर रुप से घायल हो गया।सूचना पर पहुंची बलिया पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चाचा रामदेव को निजी अस्पताल में पहुंचाया जबकि संजय के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ता करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

यह भी पढ़े:सीतामढ़ी जिले में युवक को गोली मार कर हत्या,पुलिस को हाथ नहीं लगे सुराग

पुलिस ने फायरिंंग करने वाले आरोपितों की धर पकड़ करने के लिए जगह-जगह छापेमारी करने के बाद। पुलिस को गुप्त सूचना मिली की जमीनी विवाद में फायरिंग करने वाले आरोपित इस जगह छिपे हुए है।पुलिस तुरंत कार्रवाई करते हुए एक मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर दिया और उसे हिरासत में लेकर अन्य आरोपितो के बारे में पुछताछ कर रही है।

 

 


// ]]>