बेगूसराय जिले में: बदमाशों को रंगदारी न देने पर सड़क निर्माण कंपनी के मुंशी व जेसीबी चालक को गोली मार कर हत्या

बिहार के बेगूसराय जिले में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत काम करने वाली सोना इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से मांगी गई रंगदारी न देने पर इस कंपनी के बेस कैंप पर धावा बोलकर कंपनी के मुंशी और जेसीबी के चालक की गोली मार कर हत्या करने का मामला सामने आया हैं।बदमाशों ने कंपनी के इन दोनों को आधा दर्जन गोलिया मारी।सूचना पर पहुंचे एसपी अवकाश कुमार ने शवों की जांच करने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।एसपी अवकाश कुमार ने कहा कि बदमाशों की पहचान करने के लिए टीमे गठित किया गया है शीघ्र ही पहचान कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

और पढ़े:पटना पुलिस की बड़ी कार्यवाही ,नौ वाहन चोर गिरोह गिरफ्तार

जानकारी  मिली हैं कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सोना इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट कंपनी  के ठेकेदार नवीन सिंह ने  नैपुर से भरौल होते हुए आगापुर गांव तक एक करोड़ 31 लाख की लागत से 2. 8 किमी सड़क का निर्माण करवा ने का ठेका लिया था। बदमाशों ने उनसे इस निमार्ण कार्य के लिए मिले राशि का पांच प्रशेंट  कमिशन की  मांग किये थे।इस बात की शिकायत ठेकेदार ने एसपी से किया था।एसपी ने ठेकेदार से कहा था कि जबतक पर्याप्त सुरक्षा न मिले तबतक काम चालु मत तरना लेकिन से ठेकेदार नवीन सिंह ने एसपी की बात की अवहेलना कर काम दुबारा शुरु कर दिया।

यह भी पढ़े:आरा जिले में पति ने पत्नि से किया ऐसा काम ,जिसे देखकर रह जायेगे आप दंग

बदमाशों द्वारा मांगी गई राशि न देने और काम दुबारा शुरु करने से अपराधी चिड़ गये और सोमवार की रात भरौल गांव से आधा किलोमीटर दूर सुनसान जगह पर स्थित कंपनी के बेस कैंप पर धावा बोलकर दो कर्मचारियों को मौत के घाट उतार दिया।कैंप के पास शादी की आतीशबाजी के कारण गोली बारी की आवाज सुनाई नही दिया।सुबह इस हत्या की जानकारी ग्रामिणों को हुई।मृतक कर्मचारियों की पहचान कंपनी के मुंशी व मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के सरहचिया वसंत गांव निवासी बृजकिशोर सिंह के 32 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार एवं जेसीबी चालक व वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर सलखनी गांव निवासी मो. शमीम के 35 वर्षीय पुत्र मो. कैसर के रुप में हुई हैं।

 एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि हत्या व रंगदारी मांगे जाने में शामिल चार अपराधियों की पहचान कर ली गई है। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

 

About The Author

Related posts

Leave a Reply