बदमाशों द्वारा मांगी गई राशि न देने और काम दुबारा शुरु करने से अपराधी चिड़ गये और सोमवार की रात भरौल गांव से आधा किलोमीटर दूर सुनसान जगह पर स्थित कंपनी के बेस कैंप पर धावा बोलकर दो कर्मचारियों को मौत के घाट उतार दिया।कैंप के पास शादी की आतीशबाजी के कारण गोली बारी की आवाज सुनाई नही दिया।सुबह इस हत्या की जानकारी ग्रामिणों को हुई।मृतक कर्मचारियों की पहचान कंपनी के मुंशी व मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के सरहचिया वसंत गांव निवासी बृजकिशोर सिंह के 32 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार एवं जेसीबी चालक व वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर सलखनी गांव निवासी मो. शमीम के 35 वर्षीय पुत्र मो. कैसर के रुप में हुई हैं।

 एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि हत्या व रंगदारी मांगे जाने में शामिल चार अपराधियों की पहचान कर ली गई है। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।