राजस्थान के चुरु जिले के राजगढ़ कस्बे में थानाअधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई की शव सरकारी क्वार्टर के फंदे से झुलता हुआ मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।सूचना पर पुलिस अधीक्षक एसपी तेजस्वनी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।और शव को फंदेसे उतार कर जांच पड़ता किया तो जेब से सुसाईड नोट मिला।लेकिन सुसाइड नोट में क्या लिखा था ये बातअधिकरियों ने बताने से मना कर दियाय़
और पढ़े:राजस्थान की यह महिला बनी देश की 7 वीं महिला फाइटर पायलट
बताया जा रहा हैं कि विश्नोई कुल दिनों से तनाव में चल रहे थे क्योंकि वे एक हत्या के मामले की जांच कर रहे थे हो सकता है कि उस मामले में किसी तरह का कोई दबाव महसुस कर रहे होगे इसकेे चलते सुसाइड कर लिया हो।इस बता का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया हैं। राजगढ़ के इस थानाधिकारी के सुसाइड कर लेने से थाना परिसर में माहौल गमगीन है और वहां सन्नाटा पसरा हुआ है. कोई कुछ कहने की स्थिति में नहीं है. पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट की जांच की जाएगी. उसके बाद आगे की जांच की जाएगी. आत्महत्या के क्या कारण रहे इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. घटना से जिले के पुलिस अधिकारी भी सकते हैं. विश्नोई को किस बात का तनाव था इसका भी अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. कुछ समय पहले जयपुर जिले में एक थाना अधिकारी ने भी खुद को गोली मारकर